scriptनिजीकरण के खिलाफ यूनियन करेगी आंदोलन | Union will agitate against privatization | Patrika News

निजीकरण के खिलाफ यूनियन करेगी आंदोलन

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 18, 2019 08:36:13 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की स्थानीय शाखाओं की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को यूनियन कार्यालय में हुई।

निजीकरण के खिलाफ यूनियन करेगी आंदोलन

निजीकरण के खिलाफ यूनियन करेगी आंदोलन

गंगापुरसिटी . वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की स्थानीय शाखाओं की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को यूनियन कार्यालय में हुई।


यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि रेलवे के 50 स्टेशन एवं 150 ट्रेनों को प्राइवेट ऑपरेटरों द्वारा संचालित करने के लिए भारत सरकार/रेलवे बोर्ड की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में गंगापुरसिटी लोको, कैरिज, यातायात एवं इन्जीनियरिंग शाखाओं की कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक में सभी शाखाओं ने प्रस्ताव पास किया कि भारत सरकार/रेलवे बोर्ड यदि रेलवे के कामों को निजी कम्पनियों को सौपनें की कोई भी कार्रवाई करती है तो कोटा मंडल के किसी भी स्टेशन पर निजी ऑपरेटरों द्वारा ट्रेन संचालित करने की स्थिति में शत-प्रतिशत डब्ल्यूसीआरईयू डायरेक्ट एक्शन के लिए कार्रवाई करेगी।
सभी शाखाएं अपने शाखा मुख्यालय के कार्यस्थलों पर 19 से 22 अक्टूबर तक धरना-प्रदर्शन मीटिंग करेंगे। साथ ही 23 अक्टूबर को सभी शाखाओं की ओर से रैली निकालकर निजीकरण के आदेशों की होली जलाई जाएगी। इस मौके पर हरिप्रसाद मीना, गजानंद शर्मा, आर.के. मीणा, अब्दुल कासिम, रघुराज सिंह, तरुण यादव, सीताराम बैरवा, इमरान, कर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे। सभी ने रेलवे के निजीकरण के खिलाफ आर-पार का संघर्ष का संकल्प लिया।

प्रदर्शन आज


शनिवार सुबह 8 बजे रेलवे पावर हाउस परिसर में यूनियन के तत्वावधान में रेलवे के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन एवं आम सभा होगी। इसी प्रकार 9 बजे रेलवे अस्पताल में विरोध-प्रदर्शन एवं सभा का आयोजन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो