scriptग्रामीणों ने पेयजल समस्याओं को लेकर लगाया जाम | Villagers jammed due to drinking water problems | Patrika News

ग्रामीणों ने पेयजल समस्याओं को लेकर लगाया जाम

locationसवाई माधोपुरPublished: Jul 27, 2021 09:42:14 pm

Submitted by:

rakesh verma

ग्रामीणों ने पेयजल समस्याओं को लेकर लगाया जामगांव टोरडा में बौंली सड़क मार्ग एक घंटे रहा जाम

ग्रामीणों ने पेयजल समस्याओं को लेकर लगाया जाम

ग्रामीणों ने पेयजल समस्याओं को लेकर लगाया जाम

ग्रामीणों ने पेयजल समस्याओं को लेकर लगाया जाम
गांव टोरडा में बौंली सड़क मार्ग एक घंटे रहा जाम
पीपलवाड़ा. ग्राम टोरडा में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर बौंली निवाई सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान सड़क पर कटीली झाडिय़ां डालकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया। जाम के चलते मुख्य सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लगातार बारिश के चलते वाहन चालकों व लोगों को खासी परेशानी हुई। सूचना पाकर तहसीलदार बृजेश मीणा, जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता केदार मीणा मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने जाम हटाने को लेकर ग्रामीणों से समझाइश की। एक घंटे से चल रहे जाम को समझाइश के बाद ग्रामीणों ने पेयजल समस्या निराकरण के आश्वासन के बाद जाम हटाया। तब जाकर वाहन का आवागमन शुरू हुआ।
ग्रामीणों ने ये समस्या बताई
जानकारी के अनुसार प्राभावशाली लोगों ने सरकारी हैंडपंप पर कब्जा कर मोटर डाल रखी है। जबकि गांव में पीने के पानी के लिए हैंडपंप ही एकमात्र उपयुक्त साधन है। अतिक्रमण के चलते ग्रामीणों के समक्ष पानी की समस्या लंबे समय चल रही थी। इस दौरान ग्रामीण पीने का पानी दूरदराज से ला रहे थे। पूर्व में ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को मामले से अवगत करवाया था, लेकिन समस्या समाधान नहीं हुआ मसलन ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बहरहाल हैंडपंप पर से प्रभावी लोगों का कब्जा हटाने के आश्वासन पर जाम हटाकर आवागमन सुचारू कर दिया गया है।
फोटो-पीपलवाड़ा ग्राम टोरडा में बौंली निवाई सड़क मार्ग पर जाम के दौरान मौजूद ग्रामीण, सड़क पर डाली गई कंटीले पेड़।
पीपलवाड़ा ग्राम टोरडा में बौंली निवाई सड़क मार्ग पर जाम के दौरान ड़क पर डाली गई कंटीले पेड़।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो