scriptग्रामीणों ने बार-बार टोल देने की बताई समस्या | Villagers repeatedly told about the problem of paying toll | Patrika News

ग्रामीणों ने बार-बार टोल देने की बताई समस्या

locationसवाई माधोपुरPublished: Dec 08, 2019 08:01:52 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . विधायक रामकेश मीना ने रविवार को आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से विभिन्न समस्याएं बताई गई। छाबा को ग्राम पंचायत बनाए जाने पर छाबा के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक का स्वागत किया। उमरी गांव के माली समाज के लोगों ने श्मशान के रास्ते पर अतिक्रमण से सम्बन्धित समस्या से अवगत कराया।

ग्रामीणों ने बार-बार टोल देने की बताई समस्या

ग्रामीणों ने बार-बार टोल देने की बताई समस्या

गंगापुरसिटी . विधायक रामकेश मीना ने रविवार को आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से विभिन्न समस्याएं बताई गई। छाबा को ग्राम पंचायत बनाए जाने पर छाबा के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक का स्वागत किया। उमरी गांव के माली समाज के लोगों ने श्मशान के रास्ते पर अतिक्रमण से सम्बन्धित समस्या से अवगत कराया।

इस पर विधायक ने जिला कलक्टर व तहसीलदार से वार्ता कर समस्या का शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। वजीरपुर के लोगों ने आरएसआरडीसी द्वारा गंगापुरसिटी-हिण्डौनसिटी रोड पर संचालित टोल नाके की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे की दूरी टोल नाके से 4 किलोमीटर है और वजीरपुर के राजस्व गांव की सीमा रेलवे लाइन तक है। इससे बार-बार टोल पार कर खेतों तक जाना पड़ता है। इससे बार-बार नाके पर टोल देना पड़ता है। इस पर विधायक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व जिला कलक्टर को समस्या से अवगत करा हल निकालने को कहा।

विधायक ने बताई स्वीकृतियां


विधायक ने विज्ञप्ति मेंं बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए सीएचसी पीलोदा के लिए 5 करोड़ 25 लाख, सब सेन्टर हीरापुर, थड़ी, खानपुर बड़ौदा, हबीबपुर के लिए 3०-3० लाख रुपए, पीएचसी अमरगढ़ चौकी के लिए 1 करोड़ 85 लाख, पीएचसी उदेई खुर्द के लिए 1 करोड़ 2० लाख व यूपीएचसी गंगापुरसिटी हिंगोटया के लिए 87 लाख रुपए स्वीकृत कराए। इनमें से कुछ कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जबकि कुछ पट्टे के अभाव में शुरू नहीं हुए हैं।
सब सेन्टर अलीगंज, बड़ौली, बूचौलाई, चूली, रायपुर, सैवाला, श्यारौली व बिनेगा में मरम्मत के लिए 56 लाख रुपए स्वीकृत कराए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा में जिले में एक मात्र पीलोदा में पेयजल समस्या समाधान के लिए 8 करोड़ 26 लाख स्वीकृत कराए हैं। वहीं 1 करोड़ 2० लाख की लागत से गंगापुरसिटी में चिकित्सक आवास निर्माण कार्य चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो