scriptगंदगी से अटा पड़ा है वार्ड | Ward is awash with dirt | Patrika News

गंदगी से अटा पड़ा है वार्ड

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 21, 2019 07:21:48 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के जिंलाध्यक्ष लियाकत अली अब्बासी के नेतृत्व में गुरुवार को वार्ड नंबर सात की महिलाओं ने नगरपरिषद कार्यालय में आयुक्त दीपक चौहान को अपनी पीड़ा बताई।

गंदगी से अटा पड़ा है वार्ड

गंदगी से अटा पड़ा है वार्ड

गंगापुरसिटी . इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के जिंलाध्यक्ष लियाकत अली अब्बासी के नेतृत्व में गुरुवार को वार्ड नंबर सात की महिलाओं ने नगरपरिषद कार्यालय में आयुक्त दीपक चौहान को अपनी पीड़ा बताई।


महिलाओं ने दिए ज्ञापन में बताया कि वार्ड में सडक़ व नाली नहीं होने से घरों का गंदा पानी रास्ते पर फैल रहा है। इसमें मच्छर पनप रहे हैं। वार्ड में नाली निर्माण के साथ फोगिंग कराने एवं गड्ढों में मोर्रम या मिट्टी डलवाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा कि लोको मजिस्द के पीछे संचालित मदरसे के बच्चे रास्ते में भरे गंदे पानी में गिर जाते हैं। वार्ड में रोडलाइट का अभाव है, जो हैं वह भी खराब हैं।
ज्ञापन में कहा कि वार्ड में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। ऐसे में महिलाओं को दूरदराज से सिर पर पानी लाना पड़ रहा है। महिलाओं ने यहां लगी बोरिंग को ठीक कराने की बात कही। साथ ही पेयजल किल्लत दूर करने को टैंकर से सप्लाई करने और वार्ड में बोरिंग कराने की मांग की गई। इस दौरान आयुक्त ने सडक़, गंदगी एवं फोगिंग संबंधी समस्याओं का जल्द समाधान कराने की बात कही। इस दौरान नसीम बानो, कब्बो, गुलवी, समीम, परवीन, शहनाज, कारी, सदर शकूर, रामखिलाड़ी, कमरुद्दीन, डॉ. गफ्फार, सैफ अली, लक्की अली आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो