बांध से छोड़ा पानी...पर नहरों का ये है हाल
सवाई माधोपुरPublished: Nov 17, 2021 09:43:25 pm
बांध से छोड़ा पानी...पर नहरों का ये है हाल
टूटी नहरों की नहीं कराई मरम्मत
ढील बांध से नहर में पानी छोड़ा


बांध से छोड़ा पानी...पर नहरों का ये है हाल
बांध से छोड़ा पानी...पर नहरों का ये है हाल
टूटी नहरों की नहीं कराई मरम्मत
ढील बांध से नहर में पानी छोड़ा
पीपलवाड़ा. ढील बांध से नहर में गत मंगलवार को पानी छोड़ा गया है। परंतु नहर में आ रही दरारें व नहर की टूटी हुई दीवारें को मरम्मत कार्य नहीं हुआ। यहां विभाग लापरवाही से किसानो में रोष है। गौरतलब है कि ढील बांध नहर का पक्का निर्माण हुआ है। निर्माण के कुछ दिनों बाद घटिया निर्माण कार्य होने से नहर की दीवार में जगह-जगह दरारें आने लगी। साथ ही कई जगह से दीवार टूट गई। इधर किसानों ने गत गर्मी में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया साथ ही विरोध किया था। इसके बाद पहुंचे विभाग के अधिकारी पीपलवाड़ा व बागड़ोली पक्का नहर निर्माण कार्य की जांच की थी। जिसमें नहर निर्माण कार्य में खामियां पाई गई। ठेकेदार को नहर की दीवार में दरारें को मरम्मत कार्य करने निर्देश दिए थे। ठेकेदार ने अनेक जगह से दीवार को तोड़ दिया। इधर टूटे पैनल को लगभग तीन महीने हो गए फिर भी मरम्मत नहीं हुआ। अधिकारी आए और चले गए। विभाग की लापरवाही के चलते नहर की दीवारों में दरारें व कई जगह से टूटी हुई है।
फोटो-पीपलवाड़ा नहर की टूटी हुई दीवार व नहर दीवार में दरारें