scriptकोई चारपाई पर पहुंचा तो किसी को गोद में लाए | When someone reaches the bed, bring someone in the lap | Patrika News

कोई चारपाई पर पहुंचा तो किसी को गोद में लाए

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 23, 2020 01:15:19 pm

Submitted by:

rakesh verma

कोई चारपाई पर पहुंचा तो किसी को गोद में लाए

कोई चारपाई पर पहुंचा तो किसी को गोद में लाए

When someone reaches the bed, bring someone in the lap

मलारना डूंगर. बुधवार को पंचायत समिति मलारना डूंगर में आयोजित पंच-सरपंच पद के मतदान के लिए प्रत्याशियों ने एक-एक वोट मतदान बूथ तक लाकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जी तोड़ मेहनत की। कोई दिव्यांग मतदाता को गोदी में उठा कर बूथ तक लेकर गया तो कोई व्हील चेयर के सहारे बूथ तक पहुंचा। जोलन्दा ग्राम पंचायत के एक बूथ पर परिजन दिव्यांग मतदाता को चारपाई पर लेकर पहुंचे।

यहां लगाई दो ईवीएम
ग्राम पंचायत मलारना डूंगर में 20 सरपंच प्रत्याशी चुनाव मैदान में होने के चलते दो ईवीएम लगाई गई थी। बूथ संख्या 33, 34, 35, 36, 37 में ईवीएम मशीनों को उल्टे क्रम में टेबल पर रखा गया। मतदाताओं की शिकायत के बाद सुबह 11 बजे रिटर्निंग ऑफिसर ने इन बूथों में पहुंच कर ईवीएम मशीनों को सही क्रम में लगाया।

यहां धीमी गति से मतदान की शिकायत :मलारना डूंगर के बूथ संख्या 29 व 35 पर सुबह से ही धीमी गति से मतदान की शिकायतें मिलती रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो