script62 हजार पौधों से हरी-भरी होगी धरा | Will be green with 62 thousand plants | Patrika News

62 हजार पौधों से हरी-भरी होगी धरा

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 15, 2020 07:24:02 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए वन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। आगामी मानसून में पौधारोपण के लिए विभाग की ओर से नए पौधे तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है।

62 हजार पौधों से हरी-भरी होगी धरा

62 हजार पौधों से हरी-भरी होगी धरा

गंगापुरसिटी . पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए वन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। आगामी मानसून में पौधारोपण के लिए विभाग की ओर से नए पौधे तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है।

जयपुर रोड स्थित वन विभाग की नर्सरी में इन दिनों काली मिट्टी और खाद के मिश्रण की थैली भरने का कार्य चल रहा है। साथ ही फुलवारी वाले पौधे तैयार करने के लिए थैलियों में कलम रोपी जा रही हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार कण्डेल, गुड़हल, मेहंदी व गुलाब की कलम रोप दी गई हैं। कलम में एक से डेढ़ माह में फुटान होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर आंवला, करंज, सिरस एवं गुलमोहर जैसे पौधे तैयार करने के लिए फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में बीज डालने का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके बाद जुलाई माह में पौध लगाने व वितरण का कार्य शुरू होगा।

वन भूमि में लगाएंगे पौधे


विभाग की ओर से तैयार पौधे वन भूमि में लगाए जाएंगे। साथ ही आम लोगों को भी वितरित किए जाएंगे। कार्यवाहक क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक शर्मा के अनुसार वर्ष 2०2०-2०21 के लिए स्थानीय नर्सरी में 35 हजार पौधे तैयार किए जाएंगे। वर्ष 2०19-2० के 27 हजार पौधे अलग हैं। ऐसे में क्षेत्र में इस वर्ष 62 हजार पौधे लगाने व वितरण किए जाने हैं।

यह है रेट


विभागीय सूत्रों के अनुसार नर्सरी में तैयार पौधों की दर ऊंचाई के आधार पर निर्धारित है। दो फीट ऊंचाई तक का पौधा ५ रुपए में मिलता है। वहीं 2 से 3 फीट तक के पौधे की रेट 8 रुपए निर्धारित है। इसी प्रकार 3 से 5 फीट तक का पौधा 15 रुपए और 5 से 8 फीट तक का पौधा 4० रुपए की दर से मिलता है। फिलहाल विभाग की ओर से पौधे तैयार करने की कवायद में विभागीय व मनरेगा श्रमिक जुटे हुए है।

कार्य शुरू कर दिया है


नए पौधे तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है। फिलहाल थैली भरने का कार्य चल रहा है। फुलवारी में पौधों की कलम भी रोपी गई है। इस वर्ष 35 हजार पौधे तैयार किए जाएंगे। गत वर्ष के 27 हजार पौधे भी हैं।
– दीपक शर्मा, कार्यवाहक क्षेत्रीय वन अधिकारी, गंगापुरसिटी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो