scriptमजदूरी नहीं मिली तो पानी की टंकी पर चढ़ा श्रमिक | Workers climbed on the water tank if wages were not received | Patrika News

मजदूरी नहीं मिली तो पानी की टंकी पर चढ़ा श्रमिक

locationसवाई माधोपुरPublished: Mar 01, 2021 07:36:44 pm

Submitted by:

rakesh verma

मजदूरी नहीं मिली तो पानी की टंकी पर चढ़ा श्रमिक
-समझाइश के बाद उतरा नीचे-अम्बेडकर कॉलोनी का मामला
सवाई माधोपुर.धमूण रोड स्थित अम्बेडकर कॉलोनी में सोमवार को ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं करने पर एक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सूचना पर मानटाउन थाना पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और श्रमिक से समझाइश कर नीचे उतारा।

मजदूरी नहीं मिली तो पानी की टंकी पर चढ़ा श्रमिक

मजदूरी नहीं मिली तो पानी की टंकी पर चढ़ा श्रमिक

मजदूरी नहीं मिली तो पानी की टंकी पर चढ़ा श्रमिक

-समझाइश के बाद उतरा नीचे
-अम्बेडकर कॉलोनी का मामला

सवाई माधोपुर.धमूण रोड स्थित अम्बेडकर कॉलोनी में सोमवार को ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं करने पर एक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सूचना पर मानटाउन थाना पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और श्रमिक से समझाइश कर नीचे उतारा।
मानटाउन थाना पुलिस के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे आदर्श नगर निवासी शरीफ ठेकेदार के पास बकाया मजदूरी मंागने गया था,लेकिन ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं करने पर आक्रोषित होकर अम्बेडकर नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। अब्दुल गनी नामक ठेकेदार करीब चार-पांच साल से मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहा है, जबकि मजदूर की ओर से बार-बार पैसे की मांग की जा रही है। घटना का पता चलते ही आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
आठ महीने पहले भी चढ़ा था टंकी पर मानटाउन थाना पुलिस के अनुसार पीडि़त शरीफ खान मजदूरी का भुगतान नहीं मिलने को लेकर करीब आठ महीने पहले भी पानी की टंकी पर चढ़ गया था। तब भी ठेकेदार ने जल्द उसका भुगतान देने को कहा था। इसके बाद मजदूर बार-बार ठेकेदार से भुगतान करने के बारे में बोलता रहा, लेकिन राशि नहीं दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो