script30 विद्यालयों के 105 प्रतिभागियों में नन्हें वैज्ञानिकों ने रचा विज्ञान का संसार | world science created among participants schools | Patrika News

30 विद्यालयों के 105 प्रतिभागियों में नन्हें वैज्ञानिकों ने रचा विज्ञान का संसार

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 12, 2019 07:06:15 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

जिला स्तरीय विज्ञान मेले का समापन: 30 विद्यालयों के 105 प्रतिभागियों ने लिया भाग

30 विद्यालयों के 105 प्रतिभागियों में नन्हें वैज्ञानिकों ने रचा विज्ञान का संसार

science created participants schools

सवाईमाधोपुर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले का समापन हुआ। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक राम खिलाड़ी बैरवा थे। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा राधेश्याम मीणा थे।
विज्ञान मेले के संयोजक नीरज कुमार भास्कर ने बताया कि विज्ञान मेले के अंतर्गत तीन प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय विज्ञान मेले में जिले के लगभग 30 विद्यालयों के 105 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

NEWS: शौर्य दिवस पर दिखाए हैरतअंगेज कारनामे
विद्यार्थी सेमिनार में देवयानी पारेता क्रिएटिव पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गंगापुर सिटी ने प्रथम स्थान, यशस्वी शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवाड़ ने द्वितीय एवं उदित शर्मा अल्पाइन विद्यापीठ सवाई माधोपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में काव्या वर्मा क्रिएटिव पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गंगापुर सिटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

NEWS: डिजी लॉकर में सेव आरसी और डीएल भी होंगे मान्य

Viral Video: वन चौकी पर शराब पार्टी करने का वीडियो हुआ वायरल, वन अधिकारियों ने माना वीडियो में

ट्रेंडिंग वीडियो