scriptआरक्षण आंदोलन को लेकर बांटे पीले चावल | Yellow rice distributed to the reservation movement | Patrika News

आरक्षण आंदोलन को लेकर बांटे पीले चावल

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 07, 2019 04:24:06 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

आरक्षण आंदोलन को लेकर बांटे पीले चावल

आंदोलन को लेकर बांटे पीले चावल

आरक्षण आंदोलन को लेकर बांटे पीले चावल

बौंली. गुर्जर आरक्षण समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला बुधवार को बौंली दौरे पर रहे। अटल सेवा केंद्र पर समाज के लोगों द्वारा बैंसला का स्वागत किया गया। समाज के लोगो को संबोधित करते हुए बैंसला ने आठ फरवरी से मलारना स्टेशन से शुरू किए जा रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर तैयारी करने का आह्वान किया और पीले चावल बांटे। बैंसला ने विशेष पिछड़ा वर्ग में 5 फीसदी आरक्षण को लेकर पूर्ववर्ती सरकारों पर समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। कार्यक्रम में एडवोकेट शैलेंद्र गुर्जर, भूराजी भगत, जयसिंह गुर्जर ने संबोधित किया।

भारतीय मुद्रा के सभी सिक्के पूरी तरह से मान्य लीड बैंक मैनेजर ने बैंक अधिकारियों को किया पाबंद
सवाईमाधोपुर. एक, दो, पांच एवं दस रुपए के सभी सिक्के भारतीय मुद्रा के रूप में प्रचलन में है तथा पूरी तरह से मान्य है। किसी भी व्यक्ति, व्यापारी या बैंक की ओर से इन सिक्कों को नियमानुसार लेने एवं देने में आनाकानी करने पर उनके खिलाफ मुद्रा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।जिला कलक्टर डॉ.एसपी सिंह ने इस संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर लीड बैंक अधिकारी को निर्देशित किया है कि भारतीय मुद्रा के सिक्के को लेने-देने में आनाकानी करने वालों के खिलाफ मुद्रा अधिनियम के तहत कार्रवाई हो। इस पर लीड बैंक अधिकारी हरिनारायण मीना ने इस संबंध में सभी बैंक अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए है। सभी बैंक नियमानुसार ग्राहकों से प्रचलित सिक्कों को स्वीकार करें। इसके बाद भी बैंक या व्यापारियों के सिक्के नहीं लेने-देने के संबंध में शिकायत प्राप्त होती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो