महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में आरोपित नौकर नाबालिग है या फिर बालिग, इस बात का खुलासा सोमवार को हो सकता है।
अलवर पुलिस टीम सोमवार को फिर उस स्कूल में जाएगी, जहां से आरोपित नौकर ने कक्षा छह से आठवीं तक पढ़ाई की। पुलिस उसके उम्र सम्बन्धी प्रमाण जुटाने का प्रयास करेगी।
मामले की जांच के सिलसिले में अलवर से पुलिस टीम झारखण्ड गई हुई है। पुलिस टीम शनिवार को झारखण्ड के कुंडी थाना इलाका स्थित उस सरकारी स्कूल में पहुंची, लेकिन प्रधानाचार्य के मौजूद नहीं होने के कारण उसे आरोपित की उम्र सम्बन्धी कागजात नहीं मिल सके। पुलिस टीम झारखण्ड में ही पड़ाव डाले हुए हैं।
उम्र सम्बंधी दस्तावेज मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि आरोपित नौकर नाबालिग है या बालिग।
फिर इसी आधार पर प्रकरण की आगामी जांच निर्भर करेगी। पुलिस टीम के झारखण्ड से सोमवार देर रात या मंगलवार तक अलवर पहुंचने की संभावना है।
कोतवाल गिरधारीलाल शर्मा का कहना है कि पुलिस टीम सोमवार को उम्र सम्बन्धी प्रमाण जुटाने का प्रयास करेगी।