स्कूल लाईफ

बच्चों पर पढ़ाई का दबाव बनाना सही नहीं

अगर आप बच्चों पर पढ़ाई का बहुत दबाव डालेंगे तो उनके दिमाग पर नेगेटिव असर पड़ेगा

Apr 28, 2015 / 10:31 am

दिव्या सिंघल

kid study

अक्सर पैरेंट्स को अपने बच्चों से शिकायत रहती है कि वे पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते हैं और बात नहीं मानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चों को हर बात पर रोकने-टोक ने पर उनके कोमल मन पर बुरा असर पड़ सकता है। बच्चों पर दबाव बनाने से उन्हें ये नुकसान हो सकते हैं-

पढ़ाई का दबाव
अगर आप बच्चों पर पढ़ाई का बहुत दबाव डालेंगे तो उनके दिमाग पर नेगेटिव असर पड़ेगा और वे पढ़ाई से दूर भागने लगेंगे। इसके लिए आप बच्चों के साथ थोड़ी देर बैठे और रूचिकर तरीके से पढ़ाई करवाए। इसमें उन्हें मजा भी आएगा और उनकी पढ़ाई भी हो जाएगी।

तनाव
एक ही बात के लिए बच्चों को टोकते रहने से उसके प्रति उनके मन में डर पैदा हो जाता है। इस पर आप जब भी उन्हें पढ़ाई के लिए कहेंगे तो वे बुक लेकर तो बैठ जाएंगे, लेकिन उन्हें स्ट्रेस होने लगेगा। तनाव के चलते बच्चे कई बार बहुत गलत फैसले भी ले लेते हैं। ऎसे में जरूरी है कि आप उन्हें प्यार से समझाएं।

रटने की बजाए समझाए
कुछ बच्चे जल्दी पढ़ाई खत्म करने के चलते चीजे रटने लगते हैं, लेकिन रटे हुए चैप्टर कुछ वक्त तक ही याद रहते हैं। ऎसे में जरूरी है कि आप उन्हें रटने की बजाए ठीक से चैप्टर समझाए, ताकि वे उनके दिमाग में बना रहे।

Home / Parenting / School Life / बच्चों पर पढ़ाई का दबाव बनाना सही नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.