कांग्रेस का प्रदर्शन : पालन पोषण व शिक्षा से वंचित अनाथ
जयपुरPublished: Dec 31, 2015 05:16:46 pm
अनाथ, असहाय, बाल-बालिकाओं की पालनहार योजना में देरी, अव्यवस्था, अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व वंचित पालनहारों ने उपसभापति कमल राठौर के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रट पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। पार्षद राहुल शर्मा व शिव शंकर यादव ने बताया कि सामाजिक न्याय, व अधिकारिता विभाग की ओर से पालनहार योजना संचालित की जाती है।


अनाथ, असहाय, बाल-बालिकाओं की पालनहार योजना में देरी, अव्यवस्था, अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व वंचित पालनहारों ने उपसभापति कमल राठौर के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रट पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। पार्षद राहुल शर्मा व शिव शंकर यादव ने बताया कि सामाजिक न्याय, व अधिकारिता विभाग की ओर से पालनहार योजना संचालित की जाती है।
जिसके तहत अनाथ बच्चों, न्यायिक प्रक्रिया से मृत्युदण्ड या आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता के बच्चे, विधवा माता की तीन संतानें, पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे, कुष्ठ रोग व गंभीर बीमारी से पीडि़त माता-पिता के बच्चे, नाता जाने वाली माता की संतानें, विकलांग माता-पिता की संतान व तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला की संतान को लाभान्वित किया जाता है।
ज्ञापन में बताया कि योजना के तहत अनाथ बच्चों के पालन-पोषण शिक्षा आदि की व्यवस्था समेत आर्थिक राशि सहायता के रूप में दी जाती है। 0-5 वर्ष के बच्चे के लिए 500/-रू. प्रतिमाह, 5-18 वर्ष के बच्चे के लिए 1000/-रू. प्रतिमाह सहित विद्यालय की व्यवस्था वस्त्र, स्वेटर, जूते आदि की सहायता के रूप में दी जाती है। जो कि अनाथ, असहाय, निराश्रितों के जीवन यापन का प्रमुख आधार है व अनाथों का सहारा है। परन्तु विभाग की ओर से इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। राठौर ने योजना के सही क्रियान्वयन की मांग की। इस दौरान सावन खींची, विष्णु शाक्यवाल रितु जैन, शुभम सक्सेना आदि शामिल थे।