scriptवैज्ञानिकों का अजब-गजब शोध! गाली देने का पड़ता है पॉजिटिव इफेक्ट | Astonishing research of scientists Abuse have positive effect | Patrika News

वैज्ञानिकों का अजब-गजब शोध! गाली देने का पड़ता है पॉजिटिव इफेक्ट

locationनई दिल्लीPublished: Feb 23, 2018 01:39:52 pm

Submitted by:

Priya Singh

वैज्ञानिकों का मानना है कि गाली देने से व्यक्ति के दिल को काफी सुकून मिलता है

research,scientists,Abuse,Human Behavior,negative and positive effects,health effects,positive effect,
नई दिल्ली। सार्वजनिक तौर पर गाली देना गलत समझा जाता है। फिर भी जाने अंजाने हम में से ही ज्यादातर लोग बात-बात पर गाली देते दिख ही जाते हैं। जैसे गाड़ी ड्राइव करते समय अचानक सामने कोई आ जाए तो गाली, दोस्तों से बातचीत के बीच गाली, यहां तक कि अचानक कोई खुशखबरी मिल जाए तब भी मुंह से गाली निकल ही जाती है।
research,scientists,Abuse,Human Behavior,negative and positive effects,health effects,positive effect,
इस आदत को वैज्ञानिक बेहतर मानते है। चौंक गए न वैज्ञानिकों का मानना है कि गाली देने से व्यक्ति के दिल को काफी सुकून मिलता है और आगे आने वाली मुश्किलों को वह आसानी से झेलने की क्षमता अपने भीतर पैदा कर लेता है। एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के कीले विश्वविद्यालय में इस पर शोध किया गया है।
research,scientists,Abuse,Human Behavior,negative and positive effects,health effects,positive effect,
यहां साल 2009 में एक ऐसा अध्यन हुआ था, जिसमें गाली देने की आदत वाले तमाम लोगों को शामिल किया गया। कुछ दिन की रिसर्च और निगरानी के बाद जो परिणाम सामने आया वह चौंकाने वाला है।
research,scientists,Abuse,Human Behavior,negative and positive effects,health effects,positive effect,
रिसर्च में गाली देने वाले लोगों को आम लोगों से कहीं ज्यादा खुश पाया गया। शोध के दौरान बहुत सारे छात्रों को कहा गया कि वे अपना हाथ बर्तन में रखे पानी में डालें। उन बर्तनों में बर्फीला ठंडा पानी रखा था। पानी में हाथ डालते ही तमाम छात्रों के मुंह से गाली छूट पड़ी।
research,scientists,Abuse,Human Behavior,negative and positive effects,health effects,positive effect,
खास बात यह रही कि गाली देने वाले स्टूडेंट उस भयंकर ठंडे पानी में भी ज्यादा देर तक हाथ डाले रखने में सफल रहे। दूसरी तरफ जिन लोगों ने गाली नहीं दी और शांति से खड़े रहे थे वे बहुत जल्दी ही अपना हाथ पानी से निकालने को मजबूर हो गए।
research,scientists,Abuse,Human Behavior,negative and positive effects,health effects,positive effect,
इस रिसर्च में एक और बात निकलकर आई कि अचानक जोर से चिल्लाने या कोई गलत शब्द का उच्चारण करने से शरीर में मौजूद एड्रिनलीन नाम का हार्मोन तेजी से रिलीज होता है जो इंसान के दर्द सहने की क्षमता बढ़ाता है। इस शोध की सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह पता चली है कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों पर यह नियम कम लागू होता है।
research,scientists,Abuse,Human Behavior,negative and positive effects,health effects,positive effect,
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो