scriptचीन में इस काम के लिए हर साल पाले जाते हैं 600 करोड़ कॉकरोच, कारण जानकर भूल जाएंगे शरबत पीना | china is earning lafty amount by cockroach | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

चीन में इस काम के लिए हर साल पाले जाते हैं 600 करोड़ कॉकरोच, कारण जानकर भूल जाएंगे शरबत पीना

कॉकरोच के मेडीकल बेनेफिट्स की वजह से शीचांग की एक दवा कंपनी इन्हें पालती है और इसके जरिए उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है।

Apr 27, 2018 / 05:43 pm

Pragati Bajpai

cockroach

कॉकरोच दिख भर जाए कि लड़कियां चीख के घर सर पर उठा लेती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यही कॉकरोच चीन के लिए कमाई का एक जरिया हैं। दरअसल कॉकरोच के मेडीकल बेनेफिट्स की वजह से शीचांग की एक दवा कंपनी इन्हें पालती है और इसके जरिए उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है।ये कंपनी हर साल लगभग 600 करोड़ कॉकरोच को पालती है।

दरअसल कॉकरोच का शरबत पीने से दस्त, उल्टी, पेट के अल्सर, सांस की परेशानी जैसी कई बीमारियों का इलाज सस्ते में हो जाता है। इसीलिए यहां कॉकरोच को इतने बड़े स्तर पर पाला जाता है।

Home / Science & Technology / चीन में इस काम के लिए हर साल पाले जाते हैं 600 करोड़ कॉकरोच, कारण जानकर भूल जाएंगे शरबत पीना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो