script

चीन में इस काम के लिए हर साल पाले जाते हैं 600 करोड़ कॉकरोच, कारण जानकर भूल जाएंगे शरबत पीना

Published: Apr 27, 2018 05:43:19 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

कॉकरोच के मेडीकल बेनेफिट्स की वजह से शीचांग की एक दवा कंपनी इन्हें पालती है और इसके जरिए उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है।

cockroach

कॉकरोच दिख भर जाए कि लड़कियां चीख के घर सर पर उठा लेती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यही कॉकरोच चीन के लिए कमाई का एक जरिया हैं। दरअसल कॉकरोच के मेडीकल बेनेफिट्स की वजह से शीचांग की एक दवा कंपनी इन्हें पालती है और इसके जरिए उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है।ये कंपनी हर साल लगभग 600 करोड़ कॉकरोच को पालती है।

दरअसल कॉकरोच का शरबत पीने से दस्त, उल्टी, पेट के अल्सर, सांस की परेशानी जैसी कई बीमारियों का इलाज सस्ते में हो जाता है। इसीलिए यहां कॉकरोच को इतने बड़े स्तर पर पाला जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो