
हवा में घंटों जिंदा रहता है कोरोनावायरस
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) दहशत का दूसरा नाम बन चुक है। चीन के वुहान से निकला कोरोना अबतक 140 से अधिक देशों में फैल चुका है। लाखों लोग इस वायरस के संक्रमण से ग्रसित हैं। वहीं 6500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। लोगों में इस वायरस को लेकर डर का माहौल बना हुआ है। वायरस के संक्रमण से बचने लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही है। WHO ने तो कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है।
कोरोना वायरस (Coronavirus) को बारे में कई तरह के दावें भी किए जा रहे हैं। अब तक कहा जा रहा था ये वायरस ज्यादातर एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है इसलिए लोगों को आपस में करीब 6 फुट (1.8 मीटर) तक की दूरी बनाए रखनी चाहिए। लेकिन हाल ही में आई एक रिसर्च में बताया गया है कि ये हवा में भी लोगों को प्रभावित कर सकता है।
अमेरिका की National Institute of Allergy and Infectious Diseases ने एक रिसर्च किया था। जिसमें पता चला कि कोरोना वायरस हवा में भी घंटों तक जीवित रह सकता है और इंसानों को अपना शिकार बना सकता हैं।
शोधकर्ताओं ने बताया उन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) की कॉपी वाले एरोसोल का हवा में छिड़काव किया। जिससे पता चला कि ये माइक्रोस्कोपिक ड्रॉपलेट्स हवा में लगभग 3 घंटे अपना असर दिखाते हैं। ऐसे में कोरोना वायरस और खतरनाक साबित हो सकता है।
बता दें कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर The New England Journal of Medicine में एक रिपोर्ट भी छपी है। जिसमें इस वायरस को बारे में कई बाते कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार कोरोना प्लास्टिक और स्टील के सरफेस पर तीन दिन से ज्यादा जिंदा रह सकता है। कागज पर कोरोना वायरस 24 घंटे से ज्यादा देर तक एक्टिव नहीं रह सकता है। कोरोना का असर सबसे कम तांबे पर देखनो मिला।तांबे से बनी चीजों पर कोरोना वायरस 4 घंटे के अंदर निष्क्रिय हो जाते हैं।
Published on:
18 Mar 2020 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविज्ञान और टेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
