script

कोरोना महामारी में पॉपुलर हो रहे हैं ‘वैक्सीन पासपोर्ट ब्रैसलेट्स’

locationजयपुरPublished: May 16, 2021 08:01:28 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

आखिर ऐसा क्या है इन वैक्सीन पासपोर्ट्स ब्रैसलेट्स में?

कोरोना महामारी में पॉपुलर हो रहे हैं 'वैक्सीन पासपोर्ट ब्रैसलेट्स'

कोरोना महामारी में पॉपुलर हो रहे हैं ‘वैक्सीन पासपोर्ट ब्रैसलेट्स’

कैलिफोर्निया की इम्यूनबैंड नाम की स्टार्टअप कंपनी ने हाथ में पहनने जासकने वाले ब्रेसलेट विकसित किेए हैं। इन ब्रेसलेट्स में किसी भी व्यक्ति का कोविड-19 वैक्सीन पासपोर्ट और उससे जुड़े वास्तविक प्रमाण पत्र डिजिटली सुरक्षित रखे जा सकते हैं। देखने में यह किसी अस्पताल बैंड जैसा दिखता है जिसका उपयोग रोगी की जानकारी की पहचान करने के लिए किया जाता है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इस बैंड में व्यक्ति का नाम,पता, टीका लगने का समय, अगली डोज की संभाावित तारीख, किस कंपनी की डोज लगाई गई है और कोरोना से जुड़ी अन्य जानकारियां जरुरत पडऩे पर इसे क्यूआर कोड से स्कैन की जा सकती हैं।
कोरोना महामारी में पॉपुलर हो रहे हैं 'वैक्सीन पासपोर्ट ब्रैसलेट्स'
यह ब्रेसलेट अपने सरल उपयोग के कारण इन दिनों खूब लोकप्रिय हो रहा है जो अन्य देशों में टीकाकरण के संबंध में मांगी जाने वाली जानकारी को ले जाने का एक सरल तरीका प्रदान करता है। इस ब्रेसलेट की लोकप्रियता का एक कारण यूरोप के ज्यादातर देशों में वैक्सीन पासपोर्ट की अनिवार्यता है। इस ब्रेसलेट को यात्री कोविड-19 वैक्सीन पासपोर्ट के रूप में उपयोग कर सकते हैं। कंपनी की वेसाइट से इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत 20 डॉलर है।

ट्रेंडिंग वीडियो