scriptमानव गति से बिजली पैदा करेगा डिवाइस | Device to use human speed to produce electricity | Patrika News

मानव गति से बिजली पैदा करेगा डिवाइस

Published: Jul 24, 2017 01:15:00 pm

शोधकर्ताओं ने एक बेहत पतले ऊर्जा पैदा करनेवाली प्रणाली को विकसित किया है, जो मुडऩे या दबाने पर अल्प मात्रा में बिजली पैदा करती है

Electricity

Electricity

न्यूयॉर्क। वैसे कपड़े जो सेलफोन चार्जर का भी काम करेंगे, जल्द ही हकीकत बनने वाले हैं, क्योंकि शोधकर्ताओं ने मानवों की गति से बिजली पैदा करने का तरीका खोल निकाला है। अमरीका की वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी के नैनोमैटेरियल एंड इनर्जी डिवाइसेस लेबोरेटोरी के शोधकर्ताओं ने एक बेहत पतले ऊर्जा पैदा करनेवाली प्रणाली को विकसित किया है, जो मुडऩे या
दबाने पर अल्प मात्रा में बिजली पैदा करती है। यह बेहद कम फ्रीक्वेंसी जैसे मानवों की गति पर भी काम करता है।

शोध के निर्देशक और वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर केरी पिंट का कहना है, भविष्य में हमें उम्मीद है कि अपने निजी डिवाइसों के लिए हम खुद चार्जिंग स्टेशन बन जाएंगे, जो हमारी गति और पर्यावरण से ऊर्जा हासिल करेगा। ‘बैटरी प्रौद्योगिकी’ पर आधारित यह डिवाइस ब्लैक फॉसफोरस से बना है जो केवल कुछ अणु जितना ही पतला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो