scriptआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए हो रही आपकी भावनाओं की डिजिटल मार्केटिंग | Digital marketing of your emotions through artificial intelligence | Patrika News

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए हो रही आपकी भावनाओं की डिजिटल मार्केटिंग

locationनई दिल्लीPublished: Feb 16, 2021 10:51:46 am

– देश में रोज भेजे जाते हैं 7000 करोड़ ऑनलाइन संदेश- 2020 में 13,683 करोड़ से बढ़कर 15,782 करोड़ का हुआ बाजार

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए हो रही आपकी भावनाओं की डिजिटल मार्केटिंग

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए हो रही आपकी भावनाओं की डिजिटल मार्केटिंग

नई दिल्ली । क्या आपको मालूम है, प्रेम के इजहार से लेकर आपकी भावनाओं तक पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) की नजर है। एआइ आपकी पसंद-नापसंद का इस्तेमाल डिजिटल विज्ञापन के लिए कर रहा है। इस वैलेंटाइन डे पर दुनिया की प्रमुख चॉकलेट निर्माता कंपनी ने मार्केटिंग कैंपेन ‘हाऊ फार विल यू गो फॉर लव’ को देश के 5.8 करोड़ युवाओं तक पहुंचाया। एआइ के जरिए डिजिटल मार्केटिंग कंपनी बॉबल एआइ ने चॉकलेट थीम वाले स्टिकर्स डिजाइन कर लोगों तक पहुंचाए ताकि ज्यादा शेयरिंग करें।

20 प्रतिशत ग्रोथ!
डिजिटल एडवरटाइजिंग इन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में इसका बाजार 15.3 फीसद बढ़ा है। साल 2021 में 20 प्रतिशत बढऩे की उम्मीद है।

न्यू ट्रेंड : कन्वर्सेशन मीडिया मार्केटिंग –
बॉबल एआइ ने पहले टिंडर, एडीडास, रीबॉक, वॉयकॉम18, सनफीस्ट यिपी मूड मसाला, एबीटी एसोसिएट्स, सोनी पिक्चर्स और किंगफिशर जैसी कंपनियों को 1.20 करोड़ से ज्यादा लोगों के साथ जुडऩे में मदद की है।

दुनिया की 120 भाषाओं का सपोर्ट –
गूगल, माइक्रोसॉफ्ट के कीबोर्ड को टक्कर दे रहा बॉबल एआइ।
7000 करोड़ मैसेज प्रतिदिन भेजते हैं चैट के माध्यम से ।
1000 करोड़ इमोजी, 70 करोड़ स्टिकर्स, जिफ का प्रयोग।
5 करोड़ यूजर बॉबल एआइ कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं।
37 भारतीय समेत दुनिया की 120 भाषाओं को सपोर्ट करता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो