scriptElon Musk's Neuralink gets approval to put computer chip in brains | एलन मस्क का नया मिशन, अब इंसान के दिमाग में लगेगी कंप्यूटर चिप | Patrika News

एलन मस्क का नया मिशन, अब इंसान के दिमाग में लगेगी कंप्यूटर चिप

locationजयपुरPublished: May 27, 2023 11:47:11 am

Submitted by:

Tanay Mishra

Elon Musk's Neuralink Gets Approval: हाल ही में एलन मस्क के न्यूरालिंक प्रोजेक्ट को मंज़ूरी मिल गई है। लंबे समय से न्यूरालिंक एलन के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट रहा है और विज्ञान की दुनिया में यह एक बड़ी खोज भी हो सकती है। ऐसे में जानना ज़रूरी है कि एलन का न्यूरालिंक प्रोजेक्ट है क्या? आइए जानते हैं।

elon_musk_neuralink.jpg
Elon Musk's Neuralink gets approval

विज्ञान की दुनिया में समय-समय पर नई-नई खोज होती रहती हैं। इन्हीं में से एक है न्यूरालिंक (Neuralink)। यह एलन मस्क (Elon Musk) का प्रोजेक्ट है जिसको लेकर एलन काफी समय से वोकल भी रहे हैं। न्यूरालिंक प्रोजेक्ट के तहत इंसानों के दिमाग में कंप्यूटर चिप लगाई जाएगी और क्लिनिकल स्टडी की जाएगी। पहले इस प्रोजेक्ट को मंज़ूरी नहीं मिली थी। ऐसे में एलन काफी समय से न्यूरालिंक को मंज़ूरी दिलाने की कोशिश में लगे हुए थे। अब एलन की कोशिश रंग लाई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.