scriptअंतरिक्ष में लग्जरी होटल बनाने की तैयारी में अमेरिका, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश | first luxury hotel to open in space by orion span | Patrika News

अंतरिक्ष में लग्जरी होटल बनाने की तैयारी में अमेरिका, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Published: Apr 10, 2018 02:47:52 pm

Submitted by:

Priya Singh

2022 तक स्पेस में एक ऐसा लग्जरी होटेल बनाने का दावा किया जा रहा है जिसमें कोई भी जाकर रह सकेगा। पूरी यात्रा पर करीब 61 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

Space travel,America,Russia,space,costly,luxury hotel, Aurora Station, orion span, होटल, लग्जरी होटेल
नई दिल्ली। पिछले साल एक खबर सुर्खियों में रही थी कि, अमेरिका की कुछ निजी कंपनियां आम लोगों को अंतरिक्ष तक ले जाने की योजना में हैं। इसके बाद अमेरिका के टेक्सस की कंपनी Orion Span इसकी तैयारियों में लग भी चुकी है। एक कंपनी ने इस स्टार्टअप की घोषणा करते हुए बता कि यह स्पेस का पहला लग्जरी होटेल होगा जो 2021 में लॉन्च होगा और 2022 तक आम लोगों के लिए खुल जाएगा। 2022 तक स्पेस में एक ऐसा लग्जरी होटेल बनाने का दावा किया जा रहा है जिसमें कोई भी जाकर रह सकेगा इस होटल का नाम Aurora Station होगा।
Space travel,America,Russia,space,costly,luxury hotel, Aurora Station, orion span, होटल, लग्जरी होटेल
बता दें कि भविष्य में बनने वाले इस होटल में रहने के लिए आपको बहुत मोटी रकम अदा करनी पड़ेगी। जानकारी के मुताबिक, होटेल में दो क्रू मेंबर और चार यात्रियों के लिए जगह होगी। पूरी यात्रा कुल 12 दिन की बताई जा रही है। कंपनी ने वेबसाइट पर बुकिंग शुरू भी कर दी है। Orion Span ने इस होटेल को अयूरोरा स्टेशन नाम दिया है। वहीं, दूसरी तरफ पिछली साल रूस ने भी ऐसा ही कुछ बड़ा करने की ठानी थी। खबरों के अनुसार, रूसी स्पेस एजेंसी रोसकॉसमस अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन यानी ISS पर एक लग्जरी होटल बनाने की तैयारी में था। रूसी स्पेस एजेंसी रोसकॉसमस कहा था कि जो व्यक्ति 4 करोड़ डॉलर यानी 256 करोड़ रुपए खर्च करने को तैयार होगा वही इस होटल में एक या दो हफ्ते के लिए रह सकता है।
Space travel,America,Russia,space,costly,luxury hotel, Aurora Station, orion span, होटल, लग्जरी होटेल
वहीँ Orion Span की वेबसाइट के मुताबिक, पूरी यात्रा पर 9.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 61 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसका मतलब है कि एक रात के लिए पांच करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा। इसमें से तकरीबन 51 लाख रुपए बुकिंग के लिए देने होंगे। इतना ही नहीं अगर यात्रा किसी वजह से कैंसल हुई तो अदा किया हुआ पैसा वापस भी मिल जाएगा। इसी के साथ Orion Span ने अपनी वेबसाइट पर साझा करते हए बताया कि, अंतरिक्ष होटल 90 मिनट में पृथ्वी की परिक्रमा करेगा। यहां रुकने वाले व्यक्ति को हर 24 घंटे में लगभग 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखने को मिलेगा।
Space travel,America,Russia,space,costly,luxury hotel, Aurora Station, orion span, होटल, लग्जरी होटेल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो