विज्ञान और टेक्नोलॉजी

Google में हुआ अहम बदलाव, बहुत कम लोग कर पाए नोटिस

गैटी इमेज के साथ करार मानी जा रही है अहम वजह

Feb 17, 2018 / 01:09 pm

Priya Singh

नई दिल्ली। आपने शायद ध्यान नहीं दिया गूगल ने अपने सर्च इंजन से एक अहम फीचर हटा दिया है। ये फीचर उसके इमेज ऑप्शन से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि गूगल ने ये कदम कॉपी राइट दिक्कत को देखते हुए हटाया है। असल में, अब आपको गूगल इमेज में किसी भी फोटो पर व्यू इमेज का ऑप्शन नहीं मिलेगा। इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए पहले यूजर फोटो को उसके ओरिजनल साइज में देख पाता था। इतना ही नहीं उसे डाउनलोड करना भी आसान होता था। लेकिन अब इमेज को ओरिजनल साइज को डाउनलोड करना थोड़ा मुश्किल होगा।
गूगल ने ट्विटर के जरिए दी जानकारी

गूगल की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा गया, हम यूजर्स और कई वेबसाइट से जुड़ने के लिए इमेज सेक्शन में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं। इसके अंतर्गत व्यू इमेज का बटन हटा दिया जाएगा. हालांकि, विजिट बटन बरकरार रहेगा, ताकि यूजर इमेज से जुड़ी खबर को संबंधित वेबसाइट पर पढ़ सकें।
google,photos,Copyright Act,copyright,photographers,websites,image,removal,Google search results,Search Results,
गैटी इमेज के साथ करार मानी जा रही है अहम वजह

खबरों की मानें तो गूगल के इस कदम के पीछे उसका गैटी इमेज के साथ हुआ एक करार है। इमेज सेक्शन में हुए ये बदलाव स्टॉक फोटो प्रोवाइडर गैटी इमेज के साथ गूगल की पार्टनरशिप के बाद देखने को मिल रहे हैं। गूगल ने हाल ही में गैटी इमेज के साथ मल्टी-ईयर ग्लोबल लाइसेंसिंग डील साइन की है। इस करार के तहत गूगल को इमेज सेक्शन में गैटी के फोटो के साथ उससे संबंधित कॉपीराइट जानकारी भी देनी होगी। इस बदलाव को लेकर लोगों ने मिलेजुले रिस्पांस दिए हैं। जहां प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स और कुछ वेबसाइट इस बदलाव से खुश हैं, तो वहीं आम लोगों में से कुछ इसे गूगल का अब तक का सबसे बेकार बदलाव बता रहे हैं।
google,photos,Copyright Act,copyright,photographers,websites,image,removal,Google search results,Search Results,
सर्च इंजन गूगल 27 सितंबर अपना 17वां जन्मदिन मना रहा है। डोमेन नाम के तौर पर Google.com को 15 सितंबर, 1997 के दिन रजिस्टर कराया गया था। गूगल का पहला डूडल ‘बर्निंग मैन फेस्टिवल’ पर 1998 में बनाया गया था। मई 2012 में गूगल ने अपने डूडल को नया रूप दिया। यह एक गेम के रूप में था। यह गेम Pac-Man वीडियो गेम के 30 साल पूरे होने की खुशी में बनाया गया था।
 

Hindi News / Science & Technology / Google में हुआ अहम बदलाव, बहुत कम लोग कर पाए नोटिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.