scriptशॉकिंग ! हवाई में बैन किया जा रहा है सनस्क्रीन लोशन,चौंकाने वाली है वजह | hawaii banned suncreen lotion | Patrika News

शॉकिंग ! हवाई में बैन किया जा रहा है सनस्क्रीन लोशन,चौंकाने वाली है वजह

locationनई दिल्लीPublished: May 09, 2018 05:28:08 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

हवाई में लॉ मेकर्स ने पर्यावरण को बचाने के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए देश में सनस्क्रीन लोशन की बिक्री पर बैन लगा दिया है। वैज्ञानिकों का

sunscreen

हवाई में लॉ मेकर्स ने पर्यावरण को बचाने के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए देश में सनस्क्रीन लोशन की बिक्री पर बैन लगा दिया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि सनस्क्रीम लोशम में मौजूद केमिकल्स पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक होते हैं, विशेष रूप से कोरल रीफ के लिए यही वजह है कि वहां के माननीयों ने देश में सनस्क्रीम लोशन की बिक्री ही बैन कर दी है।

दरअसल सनस्क्रीन लोशन में ऑक्सीबेनजोन नामक तत्व होता है जिसकी वजह से ये कोरल रीफ की ब्लीचिंग की स्पीड बढ़ा देता है, और हवाई अपने कोरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है इसी

ट्रेंडिंग वीडियो