scriptबच्चों को मैथ्स में अच्छा बनाना चाहते हैं तो उन्हें खेलने जरूर दें | Healthy children are good in maths : Study | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

बच्चों को मैथ्स में अच्छा बनाना चाहते हैं तो उन्हें खेलने जरूर दें

शोधकर्ताओं ने 9 और 10 साल के 48 बच्चों पर अध्ययन किया

Jul 22, 2017 / 02:55 pm

जमील खान

Maths

Maths

आप चाहते हैं कि आपके बच्चे मैथ में अच्छे हों तो उन्हें खेलने का समय जरूर दें। शोधकर्ताओं ने पाया है कि फिटनेस से मस्तिष्क संरचना का विकास होता है जो गणित कौशल को बढ़ाता है। इस संबंध में हुआ एक शोध दर्शाता है कि जो बच्चे एरोबिकली फिट हैं, उनके मस्तिष्क की कोशिकाओं की सबसे बाहरी परत सेरेब्रम (ग्रे मेटर) बहुत ही पतली होती है। यही गणित के बेहतर प्रदर्शन का एक मुख्य कारक होती है।

अमरीका में इलिनॉय यूनिवर्सिटी में प्रमुख शोधकर्ता लौरा चैड्डोक-हेमैन के अनुसार ग्रे मैटर का पतला होना पूर्ण रूप से स्वस्थ्य मस्तिष्क का रूप है। इसका मतलब है कि मस्तिष्क अनावश्यक संपर्को को समाप्त कर आवश्यक संपर्को को मजबूत करता है। शोधकर्ताओं ने 9 और 10 साल के 48 बच्चों पर अध्ययन किया। बाद में एमआरआई का उपयोग कर बच्चों के गणित, पढऩे तथा वर्तनी के कौशल का परीक्षण किया गया।

Home / Science & Technology / बच्चों को मैथ्स में अच्छा बनाना चाहते हैं तो उन्हें खेलने जरूर दें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो