विज्ञान और टेक्नोलॉजी

इस फ्री टूल से अब जूम मीटिंग्स में ‘म्यूट’ कर सकेंगे अनचाहे शोर को

वर्क फ्रॉम होम अब हमारी दिनचर्या का हिस्सा है। जूम की फ्री और पेड सर्विस को मिलाकर, पूरी दुनिया में जूम पर प्रतिदिन 30 करोड़ लोग डेली मीटिंग में हिस्सा लेते हैं। इतना ही नहीं, 31 दिसंबर, 2019 के बाद यह 2900 फीसदी की वृद्धि है।

Jun 07, 2021 / 04:26 pm

Mohmad Imran

इस फ्री टूल से अब जूम मीटिंग्स में ‘म्यूट’ कर सकेंगे अनचाहे शोर को

घर से काम करने के दौरान जूम मीटिंग्स (zoom meetings) में अनचाहे शोर (unwanted noise) के कारण अक्सर महत्त्वपूर्ण बातें हम सुन ही नहीं पाते। यूजर्स की इस परेशानी को समझते हुए अब जूम एक नया फ्री टूल क्रिस्प लेकर आया है। यह किसी भी अनचाहे शोर को रोककर आपको ध्यान केन्द्रित करने में मददद करता है।

क्या है ‘क्रिस्प’ टूल
मीटिंग के दौरान, बच्च्चों की अनचाही आवाज, पेट्स का भौंकना, कीबोर्ड पर टाइप करने और सीलिंग फैन, कूलर या ट्रैफिक की कर्कश आवाज को रोकता है। यह एक फ्री बिल्ट-इन नॉइज कैन्सिलेशन फीचर है।

इस फ्री टूल से अब जूम मीटिंग्स में 'म्यूट' कर सकेंगे अनचाहे शोर को

दूसरों से आ रही आवाज भी रोक सकेंगे

इतना ही नहीं, क्रिस्प वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल अन्य सदस्यों से आ रहे शोर को भी कैंसिल करने की सुविधा देता है। यह आपके माइक्रोफोन इनपुट और वीडियो कॉन्फ्रेंस टूल के बीच बिचौलिए की तरह काम करता है। शोर का पता लगाने और उसे कैंसिल करने के लिए एल्गोरिद्म का उपयोग करता है। अच्छी बात यह है कि यह मुफ्त टूल केवल जूम को ही नहीं बल्कि टीम्स, स्लैक, हैंगआउट्स,स्काइप और वीबेक्स सहित कई अन्य लोकप्रिय कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉम्र्स को भी सपोर्ट करता है। अगर आप इनमें से किसी का भी उपयोग नहीं करते तो अन्य वीडियो मीटिंग ऐप्स सर्विस के लिए एक ‘अन्य ऐप्स’ का विकल्प भी है।
इस फ्री टूल से अब जूम मीटिंग्स में 'म्यूट' कर सकेंगे अनचाहे शोर को

फ्री टूल को ऐसे करें सेट
क्रिस्प वेबसाइट पर जाएं और साइन अप करें। इसके बाद, दूसरा पेज खुलेगा। यहां से आप क्रिस्प टूल डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड की गई फाइल को खोलकर इसे इन्स्टॉल कर लें। इंस्टॉल करने के बाद, आप एक छोटे नोटिफिकेशन ट्रे कंट्रोल पैनल से क्रिस्प को नियंत्रित कर सकेंगे। यहां से, नॉएज कैन्सिलेशन के लिए उपयोग में आने वाला अपना माइक्रोफोन और स्पीकर आउटपुट चुनें। 15 सेकंड्स के वॉयस सैम्पल से आप परीक्षण भी कर सकते हैं। अब, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल में क्रिस्प को मीडिएटर के रूप में सेट कीजिए।

इस फ्री टूल से अब जूम मीटिंग्स में 'म्यूट' कर सकेंगे अनचाहे शोर को
अपना ज़ूम क्लाइंट खोलें और सेटिंग में जाएं। यहां ऑडियो सेटिंग्स के तहत, माइक्रोफोन ड्रॉपडाउन पर नेविगेट करें और क्रिस्प माइक्रोफोन चुनें। आप इसे अपने स्पीकर या हेडफोन आउटपुट के लिए भी उपयोग कर सकते हैं ताकि अन्य उपयोगकर्ताओं से आने वाले अनचाहे शोर को कैंसिल कर सकें।सेटिंग्स को अप्लाई करने के बाद, जूम कॉल करें। अन्य सहकर्मी आपकी ज्यादा स्पष्ट आवाज सुन सकेंगे। लेकिन कंपनी इस मुफ्त वर्जन की सेवा प्रति सप्ताह केवल 240 मिनट की तयसीमा के लिए ही देगी। पेड और अनलिमिटेड उपयोग के लिए, क्रिस्प का पर्सनल प्रो प्लान लेना होगा जो करीब 361 रुपए प्रतिमाह से शुरू होता है।

Home / Science & Technology / इस फ्री टूल से अब जूम मीटिंग्स में ‘म्यूट’ कर सकेंगे अनचाहे शोर को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.