scriptPhotos: 30 दिनों में Iceland में आया 3000 बार भूकंप, फट सकता है सक्रिय ज्वालामुखी ! | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

Photos: 30 दिनों में Iceland में आया 3000 बार भूकंप, फट सकता है सक्रिय ज्वालामुखी !

7 Photos
4 years ago
1/7

यूरोप ( Europe ) के देश आइसलैंड ( Iceland ) में सोमवार को लगातार कई भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी वजह से यहां के लोगों में डर और खौफ का माहौल है।

 

 
2/7

आइसलैंड के मौसम विभाग (IMO) के मुताबिक यहां पिछले एक महीने में तीन हजार भूकंप के झटके आइसलैंड के उत्तरी तटों पर महसूस किए गए हैं

3/7

एक साथ कई भूकंप की वजह से राजधानी रेक्जाविक में हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट बंद होने के कारण 800 से अधिक उड़ानें रद्द हो गई हैं।

 
4/7

IMO ने बर्फ पिघलने के कारण आई बाढ़ को जोखिम के लिए जिम्मेदार ठहराया। इसके अलावा एक सरकारी संस्थान का मानना है कि भूकंप का सिलसिला अभी और चलेगा।

5/7

चिंता की बात ये कि इन भूकंप की वजह से आइसलैंड का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी जल्द ही फट सकता है

6/7

आईएमओ के अनुसार ज्वालामुखी से सबसे बड़ा खतरा बाढ़ का है। क्योंकि ज्वालामुखी की वजह से पैदा हुई गर्मी से पहाड़ों की बर्फ पिघलने लगेगी

7/7

साल 2011 में ग्रिम्सवॉटन ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था। वैज्ञानिक सल्फर डाइऑक्साइड के उच्च स्तर को रिकॉर्ड करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं और बताया है कि भारी मात्रा में मैग्मा निकलता है। इसके बाद ही ज्वालामुखी में विस्फोट होता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.