scriptएंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय रखें सावधानी, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट | Keep these things in mind while using Android smartphone | Patrika News

एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय रखें सावधानी, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

locationनई दिल्लीPublished: Mar 11, 2021 01:09:28 pm

– थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने पर लापरवाही से बैंक अकाउंट से रकम निकाली जा सकती है।- बैटरी खराब हो सकती है समय से पहले, जल्दी डिस्चार्ज भी होने की संभावना।- अपडेट न करने से मोबाइल हैंग करता, सिक्योरिटी कमजोर होने की पूरी आशंका।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय रखें सावधानी, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय रखें सावधानी, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

नई दिल्ली । दुनिया में सबसे ज्यादा लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं। ज्यादातर लोग ये 15 गलतियां अक्सर करते हैं, जिससे फोन हैंग होने, बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने व डेटा गायब होने जैसी दिक्कतें होती हैं। कई बार थर्ड पार्टी ऐप व गूगल प्ले के अलावा कहीं से ऐप डाउनलोड करने से डेटा चोरी व बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। ऐसे में यह समझना जरूरी है कि सुरक्षित तरीके से एंड्रॉयड फोन कैसे चलाएं? कैसे अपने डेटा व मोबाइल को सुरक्षित रखें?

15 गलतियां सबसे ज्यादा करते हैं लोग, ऐसे बनें स्मार्टफोन के स्मार्ट यूजर
1. थर्ड पार्टी ऐप: फ्री के चक्कर में थर्ड पार्टी ऐप स्टोर, एपीके फाइल के जरिए किसी ऐप फोन में इंस्टॉल करते हैं। इससे वायरस, स्पाइवेयर फोन का डेटा चुरा सकता है।
2. अपडेट इग्नोर करना: कंपनियां ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट देती हैं। इसमें बग फिक्स करने, सिक्योरिटी अपडेट होता है। न करने से हैंग, डिस्चार्ज जल्दी होता है।
3. सेवा शर्तें नहीं पढ़ते: ऐप डाउनलोड करने से पहले सेवा शर्तों को जरूर पढ़ें। इसमें कई तरह की अनुमति व शर्तें जिस पर आप सहमति देते हैं, इसीलिए इसे जरूर पढ़ें।
4. डेटा बैकअप: मेमोरी स्पेस के चक्कर में ज्यादातर डेटा बैकअप नहीं रखते हैं। मोबाइल खराब व चोरी होने पर जरूरी फोटो-वीडियो गायब हो जाते हैं।
5. ऐप लिस्ट देखें: मोबाइल में कई बार मेलवेयर व स्पाइवेयर स्वत: डाउनलोड हो जाते हैं। जासूसी व डेटा चोरी करते हैं। सेटिंग में डाउनलोडेड ऐप की लिस्ट चेक कर अनइंस्टॉल करें।
6. फुल चार्जिंग से पहले निकालना: ज्यादातर लोग फोन चार्जिंग में लगाकर फल चार्ज से पहले या थोड़ी देर में निकाल लेते हैं। इससे बैटरी की एक लाइफ साइकिल खत्म हो जाती है। जल्दी खराब होती है।
7. बैटरी चार्जिंग: अक्सर बैटरी तब चार्ज करते हैं, जब मोबाइल बंद होने को होता है, जबकि 20 फीसदी से कम होने पर ही मोबाइल बंद करना चाहिए। बैटरी परफॉर्मेंस बिगड़ती है। 20 से 40 फीसदी के बीच हो, तो चार्ज पर लगाएं।
8. नकली एसेसरीज: महंगी एसेसरीज की वजह से डुप्लीकेट बैटरी, चार्जर, हैडफोन का प्रयोग करते हैं। यह मोबाइल व सेहत दोनों के लिए खतरनाक है।
9. होम स्क्रीन विजेट्स: मोबाइल की होम स्क्रीन पर ज्यादातर विजेट्स व शॉर्टकट रखते हैं। इससे फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है।
10. ऐप परमिशन: ऐप इंस्टॉल करते समय अक्सर लोग हर परमिशन पर ओके कर देते हैं, जिससे सॉफ्टवेयर डवलपर आपके फोन में सब कुछ देख सकता है।
11. एक जैसा पासवर्ड: पासवर्ड न भूलें, इसीलिए ज्यादातर ई-मेल, फेसबुक, बैंकिंग ऐप, मोबाइल का पासवर्ड एक जैसा रखते हैं। हैकर आपके पासवर्ड को हैक कर सभी तरह के अकाउंट में घुस सकता है।
12. फ्री वाइ-फाइ: फ्री वाइ-फाइ मिलते ही फोन कनेक्ट कर मूवी व ऐप डाउनलोड करते हैं। इससे वायरस का खतरा होता है। इससे मोबाइल भी हैक हो सकता है।
13. फोन लॉक: फोन को पिन-पासवर्ड लॉक करें। बैंकिंग व पर्सनल डेटा होता है। गुम, चोरी होने पर अहम जानकारियों का दुरुपयोग हो सकता है।
14. डिवाइस मैनेजर: डिवाइस मैनेजर से फोन खोने पर लोकेशन जान सकते हैं। रिमोटली फोन का डेटा डिलीट कर सकते हैं। सेटिंग में जाकर इसे इनेबल करें।
15. ब्लूटूथ ऑन रखना: डेटा ट्रांसफर करने के बाद ब्लूटूथ बंद करना भूल जाते हैं। इससे मोबाइल एक्सेस हो सकता है। फोन को आसानी से हैक भी किया जा सकता है।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय रखें सावधानी, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो