script2021: तकनीक-विज्ञान से तैयार होगी डिजिटल युग के मानव की कुंडली | LETS HAVE A GLIMPSE OF WHAT AHEAD IN NEAR FUTURE IN 2021 | Patrika News

2021: तकनीक-विज्ञान से तैयार होगी डिजिटल युग के मानव की कुंडली

locationजयपुरPublished: Dec 23, 2020 06:16:08 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

बढ़ती उम्र थम जाएगी, मशीनें भी करने लगेंगी बातें, अपने वर्चुअल अवतार से पीढ़ियों तक रहेंगे जीवित

2021: तकनीक-विज्ञान से तैयार होगी डिजिटल युग के मानव की कुंडली

2021: तकनीक-विज्ञान से तैयार होगी डिजिटल युग के मानव की कुंडली

बीते दो दशकों में टेक्नोलॉजी ने अभूतपूर्व उन्नति की है। 40 साल पहले मोबाइल नेटवर्क का विचार आया था और आज हम 5G नेटवर्किंग से जुडऩे जा रहे हैं। 2017 में चीन के वैज्ञानिकों ने फोटॉन कण को अंतरिक्ष में टेलीपोर्ट कर टेलीपोर्टेशन (डिजिटल यात्रा) को भी सच कर दिखाया है। यानी हम आज तकनीक के उस युग में जी रहे हैं, जहां विज्ञान से जुड़ा हर सपना सच हो सकता है। नए दशक में तकनीक की उंगली थामकर हम नए आयाम हासिल करेंगे। आइए नजर डालते हैं, भविष्य की ऐसे ही खास इनोवेशंस पर…
2021: तकनीक-विज्ञान से तैयार होगी डिजिटल युग के मानव की कुंडली

‘आनंद’ उपग्रह स्टार्टअप के लिए खुले अंतरिक्ष द्वार
भारतीय अंतरिक्ष एंजेसी इसरो ‘इन-स्पेस’ इनिशिएटिव के तहत 2022 में पहली बार किसी स्वदेशी स्टार्टअप (बैंगलूरु की पिक्सल कंपनी) द्वारा बनाए पहले सैटेलाइट ‘आनंद’ को पृथ्वी की कक्षा में लॉन्च करेगा। इसरो, दिसंबर 2021-2022 तक स्वदेशी अंतरिक्ष यान ‘गगनयान’ से अपना पहला मानव मिशन भी भेजेगा।

2021: तकनीक-विज्ञान से तैयार होगी डिजिटल युग के मानव की कुंडली

चिप पर लैब खतरनाक वायरस की होगी पहचान
जीन एडिटिंग तकनीक का उपयोग ऐसी चिप बनाने के लिए भी किया जा रहा है जिसे भविष्य में कोरोनो जैसे खतरनाक वायरस से संक्रमित लोगों को पहचानने में मदद मिलेगी। यह चिप अपने आप में एक लैब जितनी सक्षम होगी। यह सामान्य लक्षणों के न दिखाई देने पर भी संक्रमण की पुष्टि कर सकेगी।

2021: तकनीक-विज्ञान से तैयार होगी डिजिटल युग के मानव की कुंडली

लिविंग पॉड्स चलता-फिरता घर व ऑफिस
साल 2030 तक अंडेनुमा कोकून जैसे वॉकिंग और लिविंग पॉड्स का दौर शुरू हो जाएगा। 2025 तक दुनिया में करीब 75 अरब आइओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) उपकरण घरों व पॉड्स में होंगे। कार्बन फुटप्रिंट भी घटेगा।

2021: तकनीक-विज्ञान से तैयार होगी डिजिटल युग के मानव की कुंडली

ब्लॉकचेन स्मार्टफोन का आया दौर
नए जमाने का बहीखाता है ब्लॉकचेन, एक ऐसा डिजिटल हिसाब-किताब जो इकोनॉमिक डेटा को रिकॉर्ड करता है।
क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने वालों के लिए अब ब्लॉकचेन स्मार्टफोन भी उपलब्ध हैं। यह ‘हार्डवेयर वॉलेट’ के साथ आता है जो क्रिप्टोकरेंसी धारकों के लिए एक ऑफलाइन डिजिटल तिजोरी के रूप में काम करता है। यह निजी जानकारी के अलावा क्रिप्टोकरेंसी कोड्स की सुरक्षा करता है। ब्लॉकचेन डिवाइस में डिसेंट्रलाइज्ड ऐप (डीऐप) और प्लेटफॉर्म पहले से इंस्टॉल होते हैं।

2021: तकनीक-विज्ञान से तैयार होगी डिजिटल युग के मानव की कुंडली

2024 तक 85% 5G सब्सक्राइबर्स स्मार्टफोन
नेटवर्क सर्विस प्रदाता टेलीकॉम कंपनियां नए साल से दुनियाभर में 5जी नेटवर्क की शुरुआत करेंगी। 5० ऑपरेटर्स, 30 से ज्यादा देशों में साल के आखिर तक सेवाएं दे रहे होंगे। वहीं 60 फीसदी स्मार्टफोन 5जी होंगे, जो 2024 तक बढ़कर 85 फीसदी हो जाएंगे।

2021: तकनीक-विज्ञान से तैयार होगी डिजिटल युग के मानव की कुंडली

नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेस
यह तकनीक स्मार्ट मशीनों को मानव भाषा समझने की क्षमता देती है। हम भी जल्द ही कॉॅमिक पात्र आयरनमैन की तरह अपने ‘जारविस’ से बात कर सकेंगे।

2021: तकनीक-विज्ञान से तैयार होगी डिजिटल युग के मानव की कुंडली

बुढ़ापे को हराने से बस एक कदम दूर वैज्ञानिक
कै लिफोर्निया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने शरीर के बूढ़ा होने की प्रक्रिया को धीमा करने की विधि विकसित की है। शोधकर्ताओं ने उन जीन कोशिकाओं की पहचान कर ली है, जो उम्र बढ़ाती हैं। इनकी गति को धीमा कर देने से उम्र बढऩे की गति को भी कम किया जा सकेगा। नए दशक में यह संभव हो सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो