दो हफ्ते के लिए पृथ्वी की आखों से ओझल होगा मंगल
नई दिल्लीPublished: Nov 09, 2023 12:20:12 am
जय विज्ञान : 11 नवंबर से शुरू होगा संचार ब्लैकआउट, नासा बंद करेगा कुछ उपकरण


दो हफ्ते के लिए पृथ्वी की आखों से ओझल होगा मंगल
वॉशिंगटन. ब्रह्मांड के एक हिस्से में 11 नवंबर से दो हफ्ते के लिए संचार ब्लैकआउट होने वाला है। इस दौरान पृथ्वी से मंगल ग्रह नजर नहीं आएगा। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का रोवर पर्सिवरेंस दो दशक से मंगल ग्रह पर है। संचार ब्लैकआउट के दौरान नासा इससे जुड़े कुछ उपकरणों को बंद करने की तैयारी कर रहा है।