script

विज्ञान की दुनिया के कुछ ऐसे रहस्य जिनके बारे में जानकर हो जाएंगे हैरान

locationनई दिल्लीPublished: Feb 21, 2018 02:17:14 pm

Submitted by:

Priya Singh

विज्ञान की इस दुनिया में ऐसे अनोखी चीज़े विद्यमान रहती है कि जिसके बारे में जानने के बाद हम ये सोचकर हैरान हो जाते हैं

earth,Science News,science,physics,evolution,water,mysterious,dna sequencing,
नई दिल्ली। विज्ञान की दुनिया काफी खास होती है। विज्ञान की इस दुनिया में ऐसे अनोखी चीज़े विद्यमान रहती है कि जिसके बारे में जानने के बाद हम ये सोचकर हैरान हो जाते है कि ऐसा कैसे हो सकता है? वाकई में ये काफी अद्भूत है और आज हम आपको इस अनोखी दुनिया की ही एक छोटी सी सैर करवाने जा रहे हैं। सबसे पहले बात करते हैं इंसान के लार की जो कि वैसे तो किसी स्वादिष्ट खाने को देखकर टपकती है लेकिन बता दें कि ये लार एक दर्द निवारक का भी कार्य करती है क्योंकि इसमें ओपीओरफिन नामक दर्द निवारक होता है जो मॉर्फिन से 6 गुना ज्यादा प्रभावशाली होता है।
earth,Science News,science,physics,evolution,water,mysterious,dna sequencing,
मानव शरीर से जुड़ी एक दूसरी बात ये है कि लड़कियों में लड़कों की तुलना में स्वाद कलिकाएं ज्य़ादा पाई जाती है और शायद इसीलिए लड़कियों को चटोरी कहा जाता है। अब जब बात इंसान की हो रही है तो उनसे संबधित इस जीव का जिक्र कैसे न हों, जी, हां हम बात कर रहे हैं गोरिल्ला की, बता दें कि गोरिल्ला में इंसान से दो क्रोमोसॉम्स अधिक पाए जाते है, ये क्रोमोसॉम ही है जो कि आनुवांशिक गुणों को निर्धारित और संचालित करते हैं। अब बात कर ले जरा खून की जो कि पूरे शरीर का चक्कर मात्र बीस सेकेंड में ही लगा लेती है।
earth,Science News,science,physics,evolution,water,mysterious,dna sequencing,
धरती का जिक्र हो गया अब ज़रा पानी की बात कर ली जाएं। हम बात कर रहे हैं समुद्री जीव ऑक्टोपस के बारे में जिसके पास एक या दो नहीं बल्कि तीन दिल होते हैं। इंसान और अन्य जीवों को जीवित रखने के लिए प्राण वायु ऑक्सीजन की ज़रूरत तो पड़ती ही है और इस ऑक्सीजन का २० प्रतिशत अकेले अमेजन के घने जंगलो से ही मिलती है।
earth,Science News,science,physics,evolution,water,mysterious,dna sequencing,
पृथ्वी पर रहने वालों का तो जिक्र हो चुका अब ज़रा बात खुद पृथ्वी के बारे में ही कर लिया जाएं तो इस संदर्भ में बता दें कि हम बचपन से ही गुरूत्वाकर्षण बल के बारे में पढ़ते आ रहे हैं लेकिन आपको आज बता दें कि हमारी ये पृथ्वी ग्रह खुद ही एक चुम्बक है। ये एक छोटी सी सैर है विज्ञान की दुनिया की लेकिन ये दुनिया हमारी सेाच से भी वृहद है और इसमें आश्चर्यो की कमी नहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो