scriptशोधकर्ताओं के बीच मंगल ग्रह में जीवन को लेकर फिर छिड़ा विवाद, जानें क्यों? | NASA is neglecting the evidence of life on Mars | Patrika News

शोधकर्ताओं के बीच मंगल ग्रह में जीवन को लेकर फिर छिड़ा विवाद, जानें क्यों?

locationनई दिल्लीPublished: Mar 08, 2018 02:35:09 pm

Submitted by:

Priya Singh

शोधकर्ता बैरी डिग्रेगोरियो का कहना है कि नासा मंगल ग्रह पर जिंदगी मौजुद होने के तथ्य को छिपा रही है।

nasa,Life,mars,scientist,red planet,evidence,bombshell,controversial,photographed,
नई दिल्ली। हम जब भी रात में तारों से जगमगाते आसमान को देखते हैं तो एकटक देखते हुए यहीं सोचते हैं कि आसमान में स्थित इन तारों में क्या हमारी ही तरह कोई मौजुद है? क्या पृथ्वी के बाहर भी जीवन है? क्या दूसरी दुनिया का अस्तित्व वाकई में है? हमारी ही तरह ये सोच वैज्ञानिकों के दिमाग में भी काफी लंबे समय से चलती आ रही है और इस बारे में पुख्ता सबूत इकट्ठा करने के लिए अंतरिक्ष वैज्ञानिक लगातार खोज भी करते रहे हैं। ये एकऐसा विवादास्पद विषय रहा है जिसे लेकर हमेशा चर्चाओं का दौर बना रहा है।
nasa,Life,mars,scientist,red planet,evidence,bombshell,controversial,photographed,
बता दें कि एक बार फिर से इस तरह का आरोप लगाया गया है और वो ये है कि दूसरी दुनिया में जीवन के तथ्य को वैज्ञानिक छिपाते आएं हैं और आज भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं। बता दें कि बकिंघम यूनीवर्सिटी के शोधकर्ता बैरी डिग्रेगोरियो का कहना है कि नासा मंगल ग्रह पर जिंदगी मौजुद होने के तथ्य को छिपा रही है। बता दें कि एजेंसी के स्पेस एकक्सप्लोरर ने मंगल ग्रह की कुछ तस्वीरें ली हैं जिसमें कुछ जीवाश्मों का पता लगाया गया है हांलाकि बैरी का कहना है कि नासा ने इस खोज को नज़रअंदाज किया और तो और चित्रों में दिख रही आकृतियों को नासा रॉक किस्ट्रल बताकर इस तथ्य से अपना मुंह मोड़ लिया।
nasa,Life,mars,scientist,red planet,evidence,bombshell,controversial,photographed,
बता दें कि बैरी मिट्टी में उपस्थित सूक्ष्म जीवों के अध्ययन में काफी दक्ष है और उनका ये कहना है कि क्यूरिओसिटी रोवर से जो भी तस्वीरें सामने आई है, उसमें आकृतियों के जोभी पैटर्न दिख रहे हैं वो धरती पर खींचे गए ऑर्डोवाशियन ट्रेस जीवाश्म के जैसे ही है। बैरी का कहना है कि नासा इसलिए इस तथ्य को मानने से इन्कार कर रहा है कि क्योंकि नासा की ये योजना है कि वो साल 2030 तक मंगल ग्रह में मानव मिशन को भेजेगा।
nasa,Life,mars,scientist,red planet,evidence,bombshell,controversial,photographed,
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो