script

ब्रह्मांड का ये दुर्लभ नजारा देखकर आप हो जायेंगे हैरान, NASA ने जारी की तस्वीरें

Published: Sep 08, 2020 11:21:23 am

Submitted by:

Vivhav Shukla

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) तस्वीरें वेधशाला (Observatories) की मदद से ली गई है।
वेधशाला (Observatories) को ब्रह्मांड में विभिन्न उच्च ऊर्जा वाले क्षेत्रों की एक्स-रे इमेज (X-ray image) को खींचने में मदद करती है।

NASA releases stunning images of cosmic world

NASA releases stunning images of cosmic world

नई दिल्ली। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने हाल ही में ब्रह्मांड की कुछ दुर्लभ तस्वीरें जारी की है। इन तस्वीरों में आकाशगंगाएं, सुपरनोवा के अवशेष, तारे, प्लानेटरी ने बुलाज सब दिखाई दे रहा है।
656.jpg
नासा ने इन तस्वीरों को दुनिया के सबसे शक्तिशाली एक्स-रे दूरबीन ‘चंद्रा एक्स-रे ऑब्जर्वेटरी’ से खींचा है।

2.jpg
नासा ने ब्रह्मांडीय दुनिया की इन तस्वीरों को ट्विटर पर साझा किया है। जिसके साथ लिखा है कि ‘ विभिन्न प्रकार की आकाशगंगाओं में हमारे ब्रह्मांड का अवलोकन।’
77.jpg
बता दें ये तस्वीरें वेधशाला (ऑब्जर्वेटरी ) की मदद से ली गई है। वेधशाला को ब्रह्मांड में विभिन्न उच्च ऊर्जा वाले क्षेत्रों की एक्स-रे इमेज को खींचने में मदद करती है।

 
3.jpg
23 जुलाई 1999 को नासा ने इस ऑब्जर्वेटरी (वेधशाला) को प्रक्षेपित किया था।
4.jpg
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने इसका नाम इसका नामकरण भारतीय- अमेरिकी भौतिक विज्ञानी सुब्रमण्यम चंद्रशेखर के सम्मान में किया गया था।

7.jpg
बता देंं नासा की ये वेधशाला को ब्रह्मांड में विभिन्न उच्च ऊर्जा वाले क्षेत्रों की एक्स-रे इमेज को आसानी से खींच सकती है।
5.jpg

ट्रेंडिंग वीडियो