scriptNASA's big revelation on aliens | Aliens : एलियन्स पर नासा का बड़ा खुलासा, कहा-ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा भी जीवन | Patrika News

Aliens : एलियन्स पर नासा का बड़ा खुलासा, कहा-ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा भी जीवन

locationजयपुरPublished: Sep 15, 2023 05:25:19 pm

Submitted by:

pushpesh Sharma

-एलियन्स और यूएफओ पर एक वर्ष अध्ययन के बाद पेश की बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट, नासा के वैज्ञानिक बिल नेल्सन ने कहा, उनका मानना है कि ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा भी जीवन है।

Aliens : एलियन्स पर नासा का बड़ा खुलासा, कहा-ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा भी जीवन
नौसेना के पायलटों ने रहस्यमय एयरक्राफ्ट देखे थे
वाशिंगटन. अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक वर्ष तक अध्ययन के बाद गुरुवार को एलियन्स पर आधारित बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट जारी कर दी। 33 पेज की रिपोर्ट में यूएफओ (अन-आईडेंटिफाई फ्लाइंग ऑब्जेक्ट) को हमारे ग्रह के सबसे बड़े रहस्यों में एक बताया है। रिपोर्ट जारी करते हुए नासा के वैज्ञानिक बिल नेल्सन ने कहा, उनका मानना है कि ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा भी जीवन है। उन्होंने कहा, यूएफओ के अध्ययन के लिए नई वैज्ञानिक तकनीकों और एडवांस्ड सैटेलाइट्स की आवश्यकता होगी। नासा ने यह भी कहा कि वह यूएफओ पर रिसर्च के लिए नए निदेशक की घोषणा करेंगे। गौरतलब है कि मैक्सिको की संसद में एलियन्स के कथित कंकाल दिखाए जाने के कुछ घंटों बाद ही ये रिपोर्ट आई है। इसमें दावा किया गया था कि एलियन्स के ये कंकाल करीब एक हजार वर्ष पुराने हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.