नई दिल्लीPublished: Nov 10, 2023 02:42:21 pm
Tanay Mishra
NASA's Dragonfly Project: नासा शनि के सबसे बड़े चंद्रमा टाइटन पर प्रोजेक्ट भेजने की तैयारी में है जिसका नाम ड्रैगनफ्लाई होगा। पर क्या है नासा के टाइटन पर ड्रैगनफ्लाई भेजने की वजह? आइए जानते हैं।
अमेरिका (United Space Of America) की स्पेस एजेंसी नासा (NASA) दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी है। स्पेस रिसर्च के लिए नासा समय-समय पर अलग-अलग प्रोजेक्ट्स लॉन्च करता रहता है। नासा अलग-अलग ग्रहों पर भी स्पेस प्रोजेक्ट्स लॉन्च करता रहता है। नासा आने वाले समय में भी अलग-अलग स्पेस प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है। इन्हीं में से एक है नासा का ड्रैगनफ्लाई (Dragonfly) प्रोजेक्ट।