अब इस काम को करने के लिए नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत, सिर्फ बटन दबाने की होगी ज़रूरत
Publish: Jan, 14 2018 05:43:52 PM (IST)

जल्द ही ऐसी टेक्नोलॉजी आ रही है, जो सेकेंड में आपके कपड़ों के साथ-साथ आपके दीवारों के रंग भी बदल देगीे
नई दिल्ली। दुनिया में हर रोज़ किसी न किसी चीज़ का आविष्कार हो ही रहा है और ये सारी चीज़ें हमारी सुविधा को ध्यान मेंरखकर ही बनाई जाती है। एक ऐसे ही चीज़ का आविष्कार हुआ जिसके बारे में सुनने के बाद आप चौंक जाएंगे। जी, हां बिल्कूल सही पढ़ा आपने दरअसल अब पार्टी या ऑफिस में जाने के लिए अलग-अलग तरह के कपड़े पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही दीवारों को पोस्टरों से सजाने की क्येंकि जल्द ही ऐसी टेक्नोलॉजी आ रही है, जो सेकेंड में आपके कपड़ों के साथ-साथ आपके दीवारों के रंग भी बदल देगीें दरअसल लॉस वेगास में हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में निप्पोन प्रिटिंग कंपनी ने ऐसे ही टेक्नोलॉजी लाई है, जो कि आपकी जिंदगी को बेहद आसान बना देगी। इस इलेक्ट्रॉनिक पेपर में एलसीडी स्क्रीन की ही तरह इलेक्ट्रॉनिक इंक होगी जो मिनटों में रंग बदल सकेगा।

निप्पोन कंपनी क ा इस बारे में कहना है कि अब तक इस तकनीक का प्रयोग इलेक्ट्रॉनिक बैनर और बोर्ड्स में किया गया है लेकिन बहुत जल्द इसे सामान्य लोगों तक पहुंचाया जाएगा और तो और आने वाले कुछ सालों में ये घरों के इंटीरियर डिजाइन से लेकर लोगों के कपड़ों तक में दिखाई देंगे। अब तक आपने केवल अपने कंप्यूटर, टैबलेट और मोबाइल के वॉलपेपर्स को ही बदला होगा, लेकिन इस तकनीक की मदद से आने वाले समय में घरों की दीवार भी लाइव हो जाएंगी। यदि आपको गर्मी लग रही है तो ये कलर बदलकर व्हाइट हो जाएगी और यदि आपको ठंड लग रही है तो ये डार्क हो जाएगी। इस तकनीक में इस्तेमाल किया जाने वाले ई-इंक पेपर की सबसे बड़ी खूबी ये है कि ये एलसीडी या एलईडी की तरह गर्म नहीं होगा। कंपनी का ये भी कहना है कि इस तकनीक का इस्तेमाल कपड़े बनाने के लिए भी किया जाएगा। तो फिर आप भी तैयार हो जाएं जल्द ही इस तकनीक को अपनाने के लिए।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Science & Tech News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi
डाउनलोड करें पत्रिका मोबाइल Android App: https://goo.gl/jVBuzO | iOS App : https://goo.gl/Fh6jyB