script

तीसरे विश्व युद्ध के बाद भी बची रहेगी मानव सभ्यता, ऐसे आएगा पृथ्वी पर जीवन वापस

Published: Mar 13, 2018 01:58:39 pm

Submitted by:

Priya Singh

SpaceX ने पिछले महीने विश्व के सबसे शक्तिशाली रॉकेट ‘फाल्कन हैवी’ का प्रक्षेपण किया था।

Elon Musk,space research,SpaceX Falcon 9 rocket,SpaceX,spacecraft,world war III,humans,billionaire,entrepreneur,Civilization,preserve,World War III fear,
नई दिल्ली। टेस्ला मोटर्स के CEO अरबपति उद्यमी इलोन मस्क का ऐसा मानना है कि तीसरे विश्वयुद्ध की सूरत में चंद्रमा और मंगल ग्रह पर स्थापित किए गए केंद्र मानव सभ्यता को संरक्षित करने और पृथ्वी पर नए सिरे से जीवन लाने में मदद कर सकते हैं। SXSW सम्मेलन में मस्क ने कहा कि ‘कुछ संभावना’ हैं कि एक और अंधकार युग आ सकता है जिसमें पृथ्वी पर रहे जीव जंतु के अस्तित्व को खतरा हो सकता है ‘खासकर अगर तीसरा विश्वयुद्ध होता है तो’। जानकारी के लिए बता दें, स्पेसएक्स जो एक अंतरिक्षयान और रॉकेट बनाने वाली कंपनी के संस्थापक मस्क ने बताया कि कंपनी का अंतर्ग्रहीय यान अगले साल से पहले इस परिक्षण की शुरुआत कर देगा।
Elon Musk,space research,SpaceX Falcon 9 rocket,SpaceX,spacecraft,world war III,humans,billionaire,entrepreneur,Civilization,preserve,World War III fear,
इस सम्मेलन में मस्क यह भी बताया कि, ‘हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस परिक्षण में सभ्यता को वापस लाने के लिए कहीं न कहीं मानव सभ्यता की पर्याप्त जड़ें मौजूद रहें और साथ ही साथ हम अंधकार युग की अवधि को कम भी कर पाएं।’ मस्क ने जोड़ते हुए कहा, ‘मेरे ख्याल से चंद्रमा और मंगल पर बने केंद्र बहुत ही महत्वपूर्ण हैं जो शायद धरती पर फिर से जीवन लाने में मदद कर सकेंगे।’ जानकरी के लिए बता दें SpaceX ने पिछले महीने विश्व के सबसे शक्तिशाली रॉकेट ‘फाल्कन हैवी’ का प्रक्षेपण किया था।
Elon Musk,space research,SpaceX Falcon 9 rocket,SpaceX,spacecraft,world war III,humans,billionaire,entrepreneur,Civilization,preserve,World War III fear,
बीते दिनों SpaceX अपनी एक परियोजना के चलते सुर्खियों में रहा, अंग्रेजी मीडिया के हवाले से एक खबर आई थी जसमें 2030 के अंत तक मंगल पर मनुष्य कदम रख पाने में सक्षम होगा ऐया दावा किया गया था।’ हालांकि कई लोग इससे पहले की समय सीमा का भी अनुमान लगा रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि 2030 के अंत तक की समय सीमा है।’ SpaceX ने फरवरी में दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट फाल्कन हैवी लॉन्च किया था। इस पावरफुल रॉकेट के लॉन्च होने के बाद लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला।
Elon Musk,space research,SpaceX Falcon 9 rocket,SpaceX,spacecraft,world war III,humans,billionaire,entrepreneur,Civilization,preserve,World War III fear,

ट्रेंडिंग वीडियो