scriptभयावह होगा सुपरबग की नई पीढ़ी के इंफेक्शन का असर! | Superbug new generation infection | Patrika News

भयावह होगा सुपरबग की नई पीढ़ी के इंफेक्शन का असर!

Published: Apr 06, 2015 06:07:00 pm

सरकारी पूर्वानुमानों की मानें तो सुपरबग की नई पीढ़ी के इंफेक्शन के कारण
अगले 20 सालों में सामान्य फ्लू का प्रकोप काफी भयावह हो सकता है

लंदन। सरकारी पूर्वानुमानों की मानें तो सुपरबग की नई पीढ़ी के इंफेक्शन के कारण अगले 20 सालों में सामान्य फ्लू का प्रकोप काफी भयावह हो सकता है। लगभग 80 हजार लोगों की जान जा सकती है। एंटीबायोटिक्स बेसर साबित हो सकती हैं और बीमारी से लड़ने की क्षमता प्रभावित हो जाएगी। इंफेक्शन के चलते दवाएं भी अनुपयोगी साबित हो सकती हैं।

ब्रिटेन में यह पहली बार है जब सूक्ष्मजीव अवरोधी प्रतिरोधक क्षमता के बारे में आकलन किया गया है और इसे गंभीर मुद्दा बनाया गया है। सरकारी आकलन में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि ऎसा हुआ तो पेंसिलीन की खोज के बाद निमोनिया, टीबी को रोकने और सुरक्षित शिशुजन्म को लेकर जो सफलता हासिल हुई थी, वह धूमिल हो जाएगी। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि ऎसा परिदृश्य उपस्थित हुआ तो इसे दवाओं का अंधकार युग ही कहा जाएगा।

सरकारी अभिलेख यह भी कहते हैं कि बिना प्रभावी एंटीबायोटिक्स के छोटे और साधारण आपरेशन भी जोखिम भरे हो जाएंगे। इससे बीमारी की अवधि बढ़ेगी और समयपूर्व प्रसव की समस्या गहराएगी। अंग प्रत्यारोपण, आंत का आपरेशन, कैंसर का इलाज असुरक्षित हो जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो