script

इस भारतीय महिला वैज्ञानिक ने फेसबुक के लिए बनाया ‘डांस देवी’ रोबो जो कर सकती है कोरियोग्राफ

locationजयपुरPublished: Sep 02, 2020 07:08:02 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

भारतीय मूल की एआइ रिसर्च साइंटिस्ट पूर्वा तेंदुलकर और देवी पारीख ने बनाया है यह खास मशीन लर्निंग प्रोग्राम

इस भारतीय महिला वैज्ञानिक ने फेसबुक के लिए बनाया 'डांस देवी' रोबो जो कर सकती है कोरियोग्राफ

इस भारतीय महिला वैज्ञानिक ने फेसबुक के लिए बनाया ‘डांस देवी’ रोबो जो कर सकती है कोरियोग्राफ

भारतीय मूल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence or AI) वैज्ञानिक पूर्वा तेंदुलकर और देवी पारीखा ने हाल ही फेसबुक के लिए एक ऐसा मशीन लर्निंग प्रोग्राम बनाया है जो किसी भी तरह के संगीत को सुनकर उसके लिए खुद ही डांस कोरियोग्राफ (Dance Choreograph) कर सकता है। यह लर्निंग मशीन (Learning Machine) किसी भी गाने में दो अलग-अलग समय पर एक जैसी धुन तलाशकर उन्हें डांस मूव्ज के रूप में ढालती है। इतना ही नहीं यह किसी भी जॉनर (Gener) के संगीत को सुनकर बिल्कुल नए डांस स्टेप्स (Dance Steps) भी बना सकती है फिर संगीत चाहे जैज (Jazz) हो, Rock हो, कन्टेम्प्रेरी बॉलीवुड संगीत (Contempraory Bollywood Dance) हो या शास्त्रीय संगीत (Classical Music)। दोनों का मकसद दरअसल एआइ को इस तरह संगीत के लिए उपयोग करना था कि वह डांस और संगीत की धुन में नवाचार (Innovation) लाए न कि उस पर नियंत्रण (Control) करे। दोनों का कहना है उनके इस प्रोग्राम का उपयोग वीडियो गेम्स (Video Games), फिटनेस ऐप (Fitness App) में भी कर सकते हैं जहां यूजर ‘अवतार’ (User’s AVATAR) के रूप में मौजूद होता है। पूर्वा का कहना है कि यह एआइ इसलिए दूसरे लर्निंग सिस्टम (Learning Systems) से अलग है क्योंकि यह हमारी नकल नहीं करता।
इस भारतीय महिला वैज्ञानिक ने फेसबुक के लिए बनाया 'डांस देवी' रोबो जो कर सकती है कोरियोग्राफ

ट्रेंडिंग वीडियो