script3D Technique : अब प्रोटोस्प्रे से किसी भी सतह पर ३डी टच सेंसिटिव स्क्रीन बनाइए | this innovation can help turn all sorts of 3D surface into touchscreen | Patrika News

3D Technique : अब प्रोटोस्प्रे से किसी भी सतह पर ३डी टच सेंसिटिव स्क्रीन बनाइए

locationजयपुरPublished: Sep 25, 2020 07:26:57 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

हाल ही ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने ऐसी तकनीक विकसित की है जो किसी भी तरह की सतह को 3Dटचस्क्रींस में बदल देती है

3D Technique : अब प्रोटोस्प्रे से किसी भी सतह पर ३डी टच सेंसिटिव स्क्रीन बनाइए

3D Technique : अब प्रोटोस्प्रे से किसी भी सतह पर ३डी टच सेंसिटिव स्क्रीन बनाइए

ग्राफिटी स्प्रे आर्ट से प्रभावित होकर ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की टीम ने एक विशेष ‘स्प्रे कोट’ (Spray Coat) विकसित किया है जो किसी भी 3D सतह या वस्तुओं पर इंटरैक्टिव डिस्प्ले (Interactive Display) बनाने की सुविधा देता है। इस नई तकनीक को शोधकर्ताओं ने ‘प्रोटोस्प्रे’ नाम दिया है जो स्क्वेयर और आयताकार आवरण के रूप में किसी भी त्रिआयामी ऑब्जेक्ट पर स्प्रे कर टच-सेंसिटिव स्क्रीन (Touch Sensitive Screen) बनाती है। ऐसी चलती-फिरती टच-सेंसिटिव स्क्रीन का फायदा यह है कि इससे लगभग किसी भी सतह पर चाहे वह हवाई जहाज का अंदरूनी हिस्सा हो या किसी स्मारक का बाहरी हिस्सा, उसे एक यूजर इंटरफेस तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तकनीक को स्प्रेबल इलेक्ट्रॉनिक्स और 3डी प्रिंटिंग के जोड़ से बनाया गया है।
3D Technique : अब प्रोटोस्प्रे से किसी भी सतह पर ३डी टच सेंसिटिव स्क्रीन बनाइए

विज्ञान और कला का संगम
शोध के प्रमुख लेखक और पीएचडी छात्र ओडी हैनटन का कहना है कि हमारा काम 3D प्रिंटर को एक कदम और आगे ले जाता है। जैसे लोग अपनी कला का प्रदर्शन स्याही, पेंट और क्ले के जरिए करते हैं हम 3D तकनीक को इस खास स्प्रेकोट के जरिए प्रदर्शित करते हैं। यह दरअसल सिर्फ तकनीक नहीं है बल्कि विज्ञान और कला का बेजोड़ नमूना है जो नए बाजार के अवसर खोलता है। शोधकर्ताओं के अनुसार प्रोटोस्प्रे का उपयोग कर 3Dडिस्प्ले बनाना आसान है।

3D Technique : अब प्रोटोस्प्रे से किसी भी सतह पर ३डी टच सेंसिटिव स्क्रीन बनाइए

ऐसे बनाते हैं 3डी टच स्क्रीन
हंटन के अनुसार प्रोटोस्प्रे तकनीक का उपयोग कर फ्री-फॉर्म डिस्प्ले बनाने के दो तरीके हैं। इसे ‘स्ट्रेट फॉरवर्ड फैब्रिकेशन प्रोसेस’ कहते हैं। इंटरेक्टिव ऑब्जेक्ट का डिज़ाइन बनाने के लिए सबसे पहले ऑब्जेक्ट को एक मल्टी-मैटिरियल 3डी प्रिंटर पर मुद्रित किया जाता है। दूसरे तरीके में उपयोगकर्ता ‘प्रोटोस्प्रे’ को किसी भी एक्टिव मैटिरियल्स पर स्प्रे कर सकते हैं ताकि डिस्प्ले तत्व बन सके जो चमकता भी हो। ऐसा तब होता है जब एक बेस इलेक्ट्रोड में करंट पहुंचाया जाता है। इस तरह हम किसी भी आकार में टच-सेंसिटिव स्क्रीन बना सकते हैं जो जानकारी के साथ छूने पर प्रतिक्रिया भी करती है।

3D Technique : अब प्रोटोस्प्रे से किसी भी सतह पर ३डी टच सेंसिटिव स्क्रीन बनाइए

इलेक्ट्रोल्यूमिनेसेंट रंगों को स्प्रे करना संभव
हंटन कहते हैं कि इस तकनीक से नीयन रंगों के समान दिखने वाले लगभग सभी इलेक्ट्रोल्यूमिनेसेंट रंगों को स्प्रे करना संभव है। इसे घर पर भी उपयोग किया जा सकता है। हंटटन का कहना है कि जल्द ही इस तकनीक का उपयोग स्मार्ट वॉच या स्मार्टफोन पर 3डी इंटरैक्टिव डिस्प्ले के लिए भी किया जा सकता है। ब्रिस्टल विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर और शोध के सह-लेखक डॉ. एन राउडो कहते हैं कि अब उनका अगला लक्ष्य एक ऑल-इन-वन मशीन बनाना है जो 3डी आकृतियों को प्रिंट करने के साथ ही स्वचालित रूप से उन पर टच-सेंसिटिव स्क्रीन भी स्प्रे कर सकती हो।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो