विज्ञान और टेक्नोलॉजी

हवा को पानी बनाने में माहिर है ये टावर, लोगों के लिए है वरदान

यहां मीलों का सफर तय करके लोग पानी लाते थे, पानी की इस किल्लत के चलते अकेले अफ्रीका में लगभग 1 अरब लोग प्रभावित हैं।

Mar 19, 2018 / 01:31 pm

Priya Singh

नई दिल्ली। दुनियाभर में आबादी के तेजी से बढ़ते दबाव और जमीन के नीचे के पानी के अंधाधुंध दोहन के साथ ही जल संरक्षण की कोई कारगर नीति नहीं होने की वजह से पीने के पानी की समस्या साल-दर-साल गंभीर होती जा रही है। ऐसे में हमें विज्ञान पर निर्भर होने के आलावा कोई और रास्ता नजर नहीं आता। लेकिन अफ्रीका में पानी की समस्या का सामना करने के लिए यहां इटली के एक आर्किटेक्चर ने ऐसा अविष्कार किया, जिससे पानी की समस्या से काफी हद तक निजाद पाया जा सकता है। Warka Water नाम की इस अविष्कृत मशीन की मदद से हवा से पानी बनाया जा सकता है।
पानी की भारी किल्लत झेलते अफ्रीका को मानों ईश्वर का वरदान मिल गया हो। यहां मीलों का सफर तय करके लोग पानी लाते थे, पानी की इस किल्लत के चलते अकेले अफ्रीका में लगभग 1 अरब लोग प्रभावित हैं। ऐसे में ‘आर्किटेक्चर ऐंड विजन’ नाम की एक टीम ने यहां के लोगों की मदद करने की कोशिश की है। ‘आर्किटेक्चर ऐंड विजन’ की टीम ने Warka Water नाम का एक ऐसा टावर बनाया है जिसका काम आपको हैरान कर देगा।
drinking water,clean drinking water,contaminated water,invention,contaminated,impractical,Clean drinking water news,infectious bacterial disease,
आर्तुरो विटोरी नाम के इस आर्किटेक्चर ने Warka Water टावर बनाया है। 30 फुट के ये टावर उन इलाकों में लगाए गए हैं जहां पानी की बेहद कमी है। इस टावर की खासियत यह है कि इसमें लगा कपड़ा रोजाना हवा से नमी सोखकर करीबन 100 लीटर पानी इकट्ठा करता है जो पूरी तरह से सुरक्षित है। ऐसा नहीं है यहां 24 घंटे कोई आर्किटेक्चर रहता है जो इसे चला सके। आपको जानकारी के लिए बता दें इस टावर को चलाने और बनाने के लिए यहां के स्थानीय लोगों को खास ट्रेनिंग भी दी गई है, इसलिए इसका परिचालन स्थानीय लोगों द्वारा भी हो जाता है।
drinking water,clean drinking water,contaminated water,invention,contaminated,impractical,Clean drinking water news,infectious bacterial disease,
गेट्स शौचालय की तरह एक Warka Water टावर स्थापित करने में कुल मिलाकर करीब 500 डॉलर की लागत लगती है। विटोरी का कहना है कि अगर इसे बनाने में कई और लोगों की सहायता हे तो इसकी कीमत इससे भी कम होगी। विटोरी और उनकी टीम अगले साल तक इथियोपिया में दो Warka Water टावर्स स्थापित करने की उम्मीद कर रहे हैं और वर्तमान में उन निवेशकों के लिए खोज में भी जुटे हैं।

Home / Science & Technology / हवा को पानी बनाने में माहिर है ये टावर, लोगों के लिए है वरदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.