script2021 – रोबोट कार घर पहुंचाएगी राशन, कलाई से खुलेगा कार का दरवाज़ा, अंतरिक्ष में होगी लिफ्ट | this will be the beginning of a new era's automobile world transport | Patrika News

2021 – रोबोट कार घर पहुंचाएगी राशन, कलाई से खुलेगा कार का दरवाज़ा, अंतरिक्ष में होगी लिफ्ट

locationजयपुरPublished: Jan 01, 2021 04:08:56 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

आने वाला दशक तकनीक और कल्पना का संहगम होगा जहां हर कल्पना वास्तविकता में ढाली जा सकेगी

2021 - रोबोट कार घर पहुंचाएगी राशन, कलाई से खुलेगा कार का दरवाज़ा, अंतरिक्ष में होगी लिफ्ट

2021 – रोबोट कार घर पहुंचाएगी राशन, कलाई से खुलेगा कार का दरवाज़ा, अंतरिक्ष में होगी लिफ्ट

2030 तक दुनिया में ऐसा बहुत कुछ हमारी सामान्य ज़िंदगी का हिस्सा बन जाएगा जो आज हमें कल्पना या असमंभव लगता है। 100 साल पहले जो बातें हमें मुश्किल लगती थी वे आज हकीकत हैं। यातायात किसी भी देश के विकास की लाइफ लाइन होता है। ट्रांसपोर्ट सिस्टम किसी देश के विकास के शीर्ष पांच कसौटियों में से एक है। दुनिया बदल रही है और उसी के साथ बदल रहा है हमारा परिवहन। वाहन अब उड़ने को तैयार हैं, हम ‘बुलेट’ की गति से यात्रा करेंगे। परिवहन के तरीकों के साथ ही शहर का भी काया कल्प हो जाएगा। एक सदी पुराना ट्रैैफिक कंट्रोल सिस्टम जल्द ही गुजरे जमाने की बात हो जाएगा। भारत में भी यातायात के साधन तेजी से बदल रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं नए दशक में भविष्य की सवारी पर…

2021 - रोबोट कार घर पहुंचाएगी राशन, कलाई से खुलेगा कार का दरवाज़ा, अंतरिक्ष में होगी लिफ्ट

2021 - रोबोट कार घर पहुंचाएगी राशन, कलाई से खुलेगा कार का दरवाज़ा, अंतरिक्ष में होगी लिफ्ट

छात्रा जो ड्राइवरलेस कार से जाती हैं कॉलेज
-एरिजोना की काएला जैक्सन रोज सुबह अपने फोन से ऑटोनोमस कार टैक्सी बुक करती हैं और सही समय पर कार उन्हें लेकर कॉलेज के चल पड़ती हैं। ऑटोनोमस कार से कॉलेज जाने वाली वे दुनिया की अकेली छात्रा हैं।

2021 - रोबोट कार घर पहुंचाएगी राशन, कलाई से खुलेगा कार का दरवाज़ा, अंतरिक्ष में होगी लिफ्ट

अंतरिक्ष में बना रहे लिफ्ट
-जापानी वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में भी लिफ्ट यानी स्पेस ऐलेवेटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। अंतरिक्ष स्टेशन और उपग्रहों में आई खराबी को जांचने के लिए इसे बनाया जा रहा है। जापान की ओबायाशी कंपनी ने इसके लिए शिंजोका विश्वविद्यालय के साथ करार किया है। कंपनी 2050 तक पृथ्वी से अंतरिक्ष के बीच 96 हजार किमी लंबी लिफ्ट शॉफ्ट बनाएगी। यह लिफ्ट नैनोट्यूब टेक्नोलॉॅजी से बनेगी, जो स्टील से 20गुना अधिक मजबूत होगी।

2021 - रोबोट कार घर पहुंचाएगी राशन, कलाई से खुलेगा कार का दरवाज़ा, अंतरिक्ष में होगी लिफ्ट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो