script

ट्विटर अकाउंट ब्लॉक या सस्पेंड हो जाए तो ऐसे करें अनलॉक

locationनई दिल्लीPublished: Feb 13, 2021 05:40:19 pm

– सेवा शर्तों के उल्लंघन पर ट्विटर अकाउंट के फीचर कर सकता है सीमित
 

ट्विटर अकाउंट ब्लॉक या सस्पेंड हो जाए तो ऐसे करें अनलॉक

ट्विटर अकाउंट ब्लॉक या सस्पेंड हो जाए तो ऐसे करें अनलॉक

नई दिल्ली. किसान आंदोलन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में है तो वह ट्विटर है। करीब 1435 से अधिक अकाउंट से भड़काऊ ट्वीट, पोस्ट किए गए, हालांकि ट्विटर ने 500 से ज्यादा अकाउंट्स को ब्लॉक व फीचर को सीमित कर दिया है। यदि आपका ट्विटर अकाउंट किन्हीं कारणों से ब्लॉक हो जाए तो जानते हैं कि उसे कैसे अनलॉक कर सकते हैं।संदेहास्पद व हिंसात्मक गतिविधि पर ट्विटर सेवा शर्तों के आधार पर खाते को ब्लॉक कर सकता है। इसे अनलॉक करने के लिए इस तरह स्टेप को फॉलों करें-

ऐसे करें अनलॉक
– वेब पर https://twitter.com/LOGIN पर क्लिक करें।
– अकाउंट यूजर ई-मेल पता और पासवर्ड लिखेंं।
– इसके बाद आपको अकाउंट लॉक किए जाने का संदेश दिखेगा
– इसके बाद टैप ऑन स्टार्ट पर क्लिक करें।
– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व संबंधित ई मेल अकाउंट दर्ज करें।
– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड जाएगा।
– जिसे दर्ज कर सबमिट करें। अकाउंट पुन: सक्रिय हो जाएगा।
– मुख्य पेज पर ट्वीट्स, फॉलोअर्स रीस्टोर होने में कुछ मिनट लग सकते हैं।

सेवा शर्तों के उल्लंघन पर…
ट्विटर के नियमों, सेवा शर्तों के उल्लंघन पर अकाउंट के फीचर्स को सीमित कर देता है।
– ट्विटर ब्राउज कर सकते हैं पर ट्वीट, रीट्वीट या लाइक नहीं कर सकते।
– सीधे मैसेज के जरिए जुड़ सकते हैं।
– फॉलोअर्स आपके अकाउंट के पिछले ट्वीट्स को देख पाएंगे।
– नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्वीट्स हटाने के लिए भी कहेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो