विज्ञान और टेक्नोलॉजी

वर्ल्ड रेकॉर्ड: बच्चों की फरारी की कीमत 1 करोड़ रु से ज़्यादा

फरारी कंपनी की 330 P2 मॉडल की प्रतिकृति (रेप्लिका) पेरिस में $145,445 डॉलर में नीलाम हुई

जयपुरMay 17, 2021 / 03:55 pm

Mohmad Imran

वर्ल्ड रेकॉर्ड: बच्चों की फरारी की कीमत 1 करोड़ रु से ज़्यादा

बच्चों के लिए बनाई एक कार ने हाल ही पेरिस की एक नीलामी में वर्ल्ड रेकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, पेरिस के आर-एम सॉदबाय नीलामी (RM-Sotheby’s Paris Auction) में फरारी 330P2 जूनियर को 145,445 डॉलर (1,06,58,078.70 रुपए) में खरीदा गया। बच्चों की कार के लिए आज तक चुकाई गई यह सबसे ज्यादा कीमत है। इस कार को फ्रेंच कोच-बिल्डर डी ला चैपेल ने बनाया था। इससे पहले यह रेकॉर्ड 2013 में न्यूयॉर्क में 1958 में बनी फरारी 250 टेस्टा रॉस्सा मॉडल की रेप्लिका के नाम था जिसे नीलामी में 126,500 डॉलर (करीब 93 लाख रुपए) में खरीदा गया था।

पहले भी लग चुकी बोली
मार्च 2015 में आरएम-सोथबी के अमेलिया द्वीप की चैरिटी नीलामी में डी ला चैपल की ओर से फेरारी 330 पी2 जूनियर चाइल्ड की कार के लिए पहले भी बोली लगाई गई थी। उस समय इस कार की उच्चतम कीमत 66,125 डॉलर (48 लाख रुपए से ज्यादा) ही लगी थी। उस समय नीलामी के पैसे को जैक्सनविले स्थित बिफिडा एसोसिएशन को दान कर दिया गया था। इसके बाद से इस मॉडल की बनी बच्चों की कार की कीमत हर नीलामी में लगातार बढ़ती रही, जो अब जाकर 1 करोड़ की कीमत को पार कर गई है।

Home / Science & Technology / वर्ल्ड रेकॉर्ड: बच्चों की फरारी की कीमत 1 करोड़ रु से ज़्यादा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.