सीहोर

बेटियों के सपनों को लगे उड़ान के पंख, प्रदेश की मेरिट सूची में जिले का कोई भी विद्यार्थी शामिल नहीं

हाईस्कूल का १० प्रतिशत बढ़ा तो हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम १२ प्रतिशत घटा

सीहोरMay 14, 2018 / 03:30 pm

दीपेश तिवारी

सीहोर। हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा सोमवार को एकसाथ रिजल्ट खुले। दोनों बोर्ड परीक्षाओं में बेटियों ने बाजी मार ली। बालिकाओं के सपनों की उड़ान को पंख लग गए। गत वर्ष की तरह इस साल भी बेटियां ने बेटों पर अव्वलता सिद्ध की। इस साल हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम करीब दस प्रतिशत बढ़ा, वहीं हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम १२ प्रतिशत तक कम हो गया है। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम ६४.७५ प्रतिशत और हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम ५३.४८ प्रतिशत रहा।

हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों में सुबह से ही उत्साह देखा जा रहा था। सभी को इंटरनेट पर रिजल्ट आने का इंतजार था। रिजल्ट खुलने के बाद जहां हाईस्कूल के विद्यार्थियों के चेहरे खुशियां से चमकते मिले। वहीं हायर सेकंडरी का रिजल्ट कमजोर रहने से अनेक विद्यार्थियों को मायूसी नजर आई। शिक्षा विभाग के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में जिले का परीक्षा परिणाम ६४.७५प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में इस वर्ष १२९५२ छात्र एवं ९९४८ छात्राएं कुल २२९०० परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से ७७१६ छात्र एवं ६९७४ छात्राएं उत्तीर्ण रहीं, कुल १४६९० छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में ७२०८ प्रथम ५९२५ द्वितीय १५५७ तृतीय श्रेणी मेें उत्तीर्ण हुए। जबकि १५५७ को पूरक की पात्रता मिली।

इसी तरह हायर सेकंडरी का जिले का परीक्षा परिणाम ५३.४८ प्रतिशत रहा। जिले में 10८०४ छात्र एवं 7५४९ छात्राएं कुल 1८३५३ छात्र सम्मिलित हुए थे, इनमें से ५१६४ छात्र एवं ४५४१ छात्राए कुल ९७०५ छात्र उत्तीण रहे।

बोर्ड की दोनों कक्षाओं में छात्राएं अव्वल
हायर सेकंडरी और हाईस्कूल परीक्षा में बेटियों ने सर्वश्रेष्ठता सिद्ध की है। हायर सेकंडरी की परीक्षा में छात्राओं का १२ प्रतिशत अधिक रिजल्ट रहा है। हायर सेकंडरी में छात्राओं का प्रतिशत ६०.५७ प्रतिशत रहा, जबकि छात्रों का प्रतिशत ४८.४९ प्रतिशत रहा। इसी तरह हाईस्कूल परीक्षा में भी अपनी सर्वश्रेष्ठता सिद्ध की। हाईस्कूल की परीक्षा में छात्राएं करीब दस प्रतिशत अधिक रही हैं। छात्राओं का ७०.५४ प्रतिशत तथा छात्रों का ६०.२९ प्रतिशत रिजल्ट रहा।

लगातार घट रहा हायर सेकंडरी परीक्षा का रिजल्ट
हायर सेकंडरी परीक्षा का रिजल्ट पिछले तीन साल से लगातार घट रहा है। वर्ष२०१६ में रिजल्ट ७९.५७ प्रतिशत था, जो वर्ष २०१७ में ६५.८४ प्रतिशत रहा तो इस साल घटकर ५३.४८ प्रतिशत पर जा पहुंचा। पिछले तीन साल के रिजल्ट का आंकलन करें तो हायर सेकंडरी का रिजल्ट करीब २६ प्रतिशत घट गया। इसी तरह हाईस्कूल की बात करें को पिछले दस सालों रिजल्ट में २०१४ में ६७.४७ प्रतिशत अधिकतम रहा था। जबकि इस साल करीब दस प्रतिशत बढ़कर ६६.७२ प्रतिशत रहा।

इस तरह तरह हाईस्कूल का रिजल्ट
छात्र छात्राएं कुल
रजिस्टर्ड- 12952 – 9948 – 22900
डिकलेयर- 12798 – 9986 – 22684
प्रथम श्रेणी – 3577 – 3637 – 7208
द्वितीय श्रेणी – 3180 – 2745 – 5925
तृतीय श्रेणी – 959 – 598 – 1557
सप्लीमेंट्री – 1309 – 1003 – 2312
फेल – 3773 – 1909 – 5682
टोटल पास – 7716 – 6974 – 14690
प्रतिशत – 60.29 – 70.54 – 64.75

इस तरह रहा हायर सेकंडरी का रिजल्ट
छात्र – छात्राएं – कुल
रजिस्टर्ड – 10804 – 7549 – 18353
डिकलेयर – 10648 – 7497 – 18145
प्रथम श्रेणी – 2922 – 2769 – 5691
द्वितीय श्रेणी – 2017- 1632 – 3649
तृतीय श्रेणी – 225 – 138 – 363
सप्लीमेंट्री – 1972 – 1335 – 3307
फेल – 3512 – 1621 – 5133
टोटल पास – 5164 – 4541 – 9705
प्रतिशत – 48.49 – 60.57 – 53.48

हाईस्कूल परीक्षा में इस तरह रही जिले की मेरिट
सूचीनाम- स्कूल- अंकप्रतिशत
प्रथम स्थान
मो. मरूफ खान/ मंसूर खान संस्कार विद्या मंदिर हासे गंज सीहोर 476 95.2
सुदीप मेवाड़ा/ बलराम मेवाड़ा एक्सीलेंस पब्लिक हाईस्कूल मयूर कॉलोनी आष्टा 476 95.2
द्वितीय स्थान
अलंकार/ हरिप्रसाद मेवाड़ा अमलाहा पब्लिक स्कूल 475 95
तृतीय स्थान
निकिता/अलबिनस टिग्गा लूर्द माता कान्वेंट स्कूल बडिय़ाखेड़ी 474 94.8
इकरा/ मो. इब्राहिम कुरैशी ट्रिनटेटस स्कूल छावनी सीहोर 474 94.8
याशिका/ रमेशचंद्र राठौर स्टार पब्लिक कैरियर हासे लोधी
मोहल्ला गंज सीहोर 474 94.8
हायर सेकंडरी परीक्षा में इस तरह रही जिले की मेरिट सूची
साइंस ग्रुप
अमन/सुरेशचंद्र वर्मा गर्व. हासे एक्सीलेंस स्कूल नंबर 1 सीहोर 475 95
रजत/ संजय त्यागी नूतन बाल विद्या मंदिर इंग्लिशपुरा सीहोर 473 94.6
दीपिका/ सुंदरलाल मनुबेन गल्र्स स्कूल मंडी सीहोर 466 93.2
कामर्स ग्रुप
सिमरन/ संतोष जैन कैं ब्रिज हासे स्कूल खाचरोद तस. आष्टा 462 92.4
संदीप/ हीरालाल वर्मा शासकीय मॉडल स्कूल हासे इछावर 460 92
एग्रीकल्चर
सुफिया/ मो. युनूस शासकीय एक्सीलेंस हासे नंबर 1 सीहोर 461 92.2
मानविकी समूह
सियाराम/ रामचरण पूर्बिया नवदीप हासे स्कूल ब्लॉक रोड मंडी सीहोर 451 90.2
सोनम/ यशवंत सिंह शासकीय हासे स्कूल सेमलपानी कदीम सीहोर 448 89.6
पिछले चार सालों में इस तरह रहा जिले का रिजल्ट
वर्ष – हाईस्कूल – हायर सेकंडरी
2015 – 66.72 – 73.59
2016 – 64.41 – 79.57
2017 – 54.17 – 65.84
2018 – 64.75 – 53.48

Home / Sehore / बेटियों के सपनों को लगे उड़ान के पंख, प्रदेश की मेरिट सूची में जिले का कोई भी विद्यार्थी शामिल नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.