रेहटी तहसील के खेरी गांव में शनिवार दोपहर तीन बजे आग लगी। बताया जाता है कि खेरी निवासी मुरारसिंह राजपूत,लालसिंह,केदारसिंह, विष्णुसिंह, नारायणसिंह, जगदीश के गांव के समीप ही कच्चे मकान हैं। इन मकानों में कुछ लोग रहते हैं तो कई का गृहस्थी, कृषि उपकरण रखा होने के साथ भूसा भरा हुआ है। शनिवार को खेत में नरवाई जलाने लगाई गई आग फैलते हुए इन मकानों तक पहुंच गई। इससे मकानों के अंदर से आग की तेज लपटे निकलने लगी। ग्रामीणों ने पहले अपने स्तर से आग बुझाने प्रयास, लेकिन काबू नहीं हुआ तो दमकल बुलाई गई। दमकल की मदद से काफी मशक्कत की गई, तब कही जाकर करीब तीन घंटे बाद आग की ज्वाला ठंडी पड़ी। आग बुझने के बाद जिस तरह का नुकसान का मंजर सामने आया उसे देख लोगों की आंख से आंसू निकल आए। आग लगने के दौरान दौरान करीब 80 वर्षीय मुरारसिंह और उनके परिवार के कुछ अन्य सदस्य अंदर ही मौजूद थे। ग्रामीणों ने दौड़कर बाहर निकाल उनकी जान बचाई। आग की घटना से खेरी गांव में चार घंटे से भी अधिक समय तक अफरा-तफरी और दशहत का माहौल रहा। रेहटी तहसीलदार, टीआइ अरविंद कुमरे सहित अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने आगजनी का पंचमाना बनाया है।