सीहोरPublished: Nov 19, 2023 12:45:27 pm
deepak deewan
सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा सीट इस बार उस समय चर्चा में आ गई जब टिकट कट जाने के बाद विधायक रघुनाथ मालवीय फूट-फूटकर रो उठे। भरी बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते वक्त उनका दर्द छलक उठा था। यहां भाजपा ने विधायक की बजाए गोपालसिंह इंजीनियर को उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस से कमल चौहान चुनावी मैदान में हैं।
सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा से भाजपा के गोपाल सिंह और कांग्रेस के कमल सिंह चौहान के बीच कड़ा मुकाबला है। गोपाल और कमल सिंह में एक समानता है कि यह दोनों 3-3 बार विधानसभा का चुनाव हार चुके हैं, लेकिन इस बार किसी एक का विधानसभा जाना तय हो सकता है। पिछले चुनावों में इनके मुकाबले में परिणाम एक जैसा ही रहा और गोपाल सिंह दूसरे तो कमल सिंह तीसरे स्थान पर रहे।