scriptपीएम की कसौटी पर खरे नहीं उतरे बैंक, नौ हजार में से 157 ही बने आत्मनिर्भर | Banks did not meet PM's test | Patrika News

पीएम की कसौटी पर खरे नहीं उतरे बैंक, नौ हजार में से 157 ही बने आत्मनिर्भर

locationसीहोरPublished: Jul 31, 2020 10:40:24 am

Submitted by:

Kuldeep Saraswat

प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत पंजीकृत 9110 पथ विक्रेता में से सिर्फ 157 को मिला ऋण

पीएम की कसौटी पर खरे नहीं उतरे बैंक, नौ हजार में से 157 ही बने आत्मनिर्भर

पीएम की कसौटी पर खरे नहीं उतरे बैंक, नौ हजार में से 157 ही बने आत्मनिर्भर

सीहोर. प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को बैंक पलीता लगा रहे हैं। लॉकडाउन में आर्थिक रूप से कमजोर हुए व्यक्तियों को सरकार फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रही है, लेकिन बैंक हैं कि सरकार से पैकेज लेने के बाद भी हितग्राहियों को ऋण नहीं दे रहे हैं। नतीजन, हितग्राही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

कोरोना नियंत्रण के लिए लगे लॉकडाउन में कारोबार बंद होने से आर्थिक रूप से कमजोर हुए पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने केन्द्र सरकार ने PM स्व-निधि योजना शुरू की है। इस योजना के तहत पथ विक्रेताओं को बिना ब्याज के 10-10 हजार रुपए का ऋण दिया जाना है। MP में तीन जुलाई को CM शिवराज सिंह चौहान ने योजना का शुभारंभ किया, लेकिन उनके home district सीहोर में अभी तक पंजीकृत 9110 पथ विक्रेताओं में से महज 157 को ऋण मिला है। योजना के तहत पथ विक्रेताओं के पंजीयन का कार्य एक जून से शुरू किया गया था। district के नगरीय निकाय में 9 हजार 110 व्यक्तियों ने पंजीयन कराया, जिसमें से 5 हजार 752 का अनुमोदन हुआ और बैंकों ने सिर्फ महज 387 स्वीकृत किए, जिसमें से अभी केवल 157 में राशि का वितरण किया गया है। नगरीय क्षेत्र के पथ विक्रेता आत्मनिर्भर नहीं बन सके हैं और MP सरकार 5 अगस्त से ग्रामीण पथ-विक्रेता योजना का क्रियान्वन करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र के 8 लाख 56 हजार से अधिक पथ विक्रेताओं ने पंजीयन कराया है।

 

एक नजर में जिले की स्थिति…
नगरीय निकाय पंजीयन अनुमोदित स्वीकृत वितरण
नगर पालिका सीहोर 3548 2437 65 52
नगर पालिका आष्टा 2748 1947 49 28
नगर परिषद जावर 594 225 21 21
नगर परिषद कोठरी 104 70 20 06
नगर परिषद इछावर 514 104 29 10
नगर परिषद नसरुल्लागंज 1018 418 35 08
नगर परिषद रेहटी 123 113 31 07
नगर परिषद बुदनी 361 338 74 20
नगर परिषद शाहगंज 100 100 63 05

कौन क्या कहता है…
– प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना का पूरा काम ऑनलाइन किया गया है। इसमें नगरीय निकाय की तरफ से कार्रवाई पूरी हो चुकी है, अब सिर्फ बैंक को राशि जारी करना है, जिससे हितग्राही अपना काम शुरू कर सके। यह बात सही है कि अभी बैंकों ने कम प्रकरण में राशि का वितरण किया है।
संदीप श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण सीहोर


– एक महीने होने को है, लेकिन अभी तक हमें प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत ऋण नहीं मिला है। कभी बैंक तो कभी नगर पालिका के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। सरकार कहती कुछ है, होता कुछ है।
रज्जाक खां, निवासी आष्टा


– बैंक ऑफ इंडिया ने तो करीब 128 प्रकरण स्वीकृत किए हैं, दूसरे बैंक कम रूचि ले रहे हैं, उनसे भी कराएंगे। अभी फसल बीमा का काम और कोरोना के डर को लेकर दिक्कत आ रही है, फिर भी हम दूसरें बैंकों से करा रहे हैं।
एचआर झावरे, एलडीएम सीहोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो