सीहोरPublished: May 31, 2023 09:21:30 pm
Faiz Mubarak
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को रखी 211 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले देवी लोक की आधारशिला।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले सलकनपुर स्थित विजयासन देवी धाम में 211 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से बनने वाले देवी लोक की आधारशिला रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, ये काम देवी मां की प्रेरणा से ही हो रहा है। मां ने प्रेरणा दी, देवी लोक बनाओ। यहां मां के 9 रूपों की स्थापना की जाएगी और 64 योगिनी साकार की जाएगी। इस दौरान सांसद रमाशंकर भार्गव भी मौजूद रहे।