सीहोरPublished: Oct 22, 2023 04:55:22 pm
Shailendra Sharma
MP Assembly Election 2023 भाजपा की पांचवी सूची में विधायक रघुनाथ सिंह का टिकट काटकर गोपाल सिंह को बनाया है प्रत्याशी....
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा की शनिवार को जारी हुई पांचवी सूची में 3 मंत्रियों सहित 28 विधायकों के टिकट काटे जाने को लेकर बीजपी में एक तरफ जहां विरोध शुरु हो गया है। वहीं दूसरी तरफ टिकट कटने का दर्द भी नेताओं का छलक कर सामने आ रहा है। सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा सीट से विधायक रघुनाथ मालवीय का दर्द भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते वक्त छलक उठा और वो टिकट कटने के कारण फूट-फूटकर रोने लगे।